अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम, गुजरात की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा.

अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम, गुजरात के प्रांतीय कार्यालय में 12 जुलाई, रविवार को आयोजित बैठक में क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री भगवान सहाय जी का उद्भोधन तथा नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की गई. इस अवसर पर श्री सहाय जी ने अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के महामंत्री श्री चंद्रकांत देव के संदेश का उल्लेख करते हुए श्री भगवान सहाय जी ने  कहा कि अब से श्री गुजरात वनवासी कल्याण परिषद की सम्बद्धता समाप्त कर दी गई है कल्याण आश्रम की सभी गतिविधियां अब अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम गुजरात प्रांत के नाम से संचालित होंगी. उन्होंने कल्याण आश्रम के सभी कार्यकर्त्ताओ, दानदाताओ व् विविध प्रकार से सहयोग करने वाले  समाज के बंधुओं से आग्रह किया है कि कल्याण आश्रम की नवीन कार्यकारिणी को पूर्ववत सहयोग प्रदान करे.

अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम सुदूर वनांचलवासिओ की संस्कृति, परंपरा व् अस्मिता को अक्षुण्ण रखते हुए उनके सर्वांगीण विकास हेतु 1952 से कार्यरत है. कल्याण आश्रम का देश के 50 हजार गावों से सीधा संपर्क है एवं 18 हजार छोटे बड़े प्रकल्प चल रहे है. इसी क्रम मे गुजरात प्रदेश में भी कल्याण आश्रम का कार्य प्रगति पर है. जहाँ बाल संस्कार केन्द्रों, आरोग्य रक्षा केन्द्रों  व् संस्कृति संवर्धन केन्द्रों के माध्यम से जनजागरण का कार्य गतिमान है.

112

Saptrang ShortFest - All Info