अभावग्रस्त बस्तियों में स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराएगी सेवा भारती – सतीश अग्रवाल जी

आगरा (विसंकें). राष्ट्रीय सेवा भारती के क्षेत्रीय समन्वयक सतीश अग्रवाल जी ने कहा कि संवेदना के बिना सेवा भाव संभव नहीं. सेवा करने वाले पर ईश्वर की अवश्य ही कृपा होती है. हम चिकित्सकीय सेवा ही नहीं करें, अपितु लोगों को संस्कारित करने की भी चिंता करें. इसके लिए हमारा आचरण व व्यवहार ऐसा होना चाहिए कि जिसकी हम सेवा करें, वह हमारी प्रतीक्षा करे. हमारे ग्रंथों में लिखा है कि जो सेवा करता है, ईश्वर उसकी आयु को दीर्घ कर देता है.

सतीश जी रोग्य मित्रों के दीक्षांत समारोह में संबोधित कर रहे थे. रविवार को ‘सेवा भारती’ महानगर के तत्वाधान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांतीय कार्यालय माधव भवन में ‘आरोग्य मित्र प्रशिक्षण’ वर्ग का दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया. वर्ग 4 फरवरी से शुरु होकर 7 फरवरी तक चला. वर्ग के समापन कार्यक्रम में 67 प्रशिक्षणार्थियों ने नगर की 225 सेवा बस्तियों में सामान्य चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रशिक्षण प्राप्त किया है. प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद प्रशिक्षणार्थी सेवा बस्तियों में असहाय निर्धन रोगियों की सेवा समर्पण भाव से करेंगे.

कार्यक्रम में सेवा भारती के क्षेत्र सेवा प्रमुख गंगाराम जी ने प्रशिणार्थियों से कहा कि आप सभी बड़े लक्ष्य के लिए पवित्र मन और आदर्श को लेकर सेवा के क्षेत्र में कार्य करने जा रहे है. आरोग्य भारती मातृभाव से देश की सेवा कर रही है. सेवा का वृत लेकर हमें समाज में प्रेम भी स्थापित करना है. इसके लिए सभी समयदान का संकल्प लें. कार्यक्रम में 27 प्रशिक्षणार्थियों ने होम्योपैथिक चिकित्सा की किट प्राप्त की. सभी को प्रशिक्षण वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. सुरेंद्र सिंह राणा व एत्मादपुर रोड स्थित नैमिषारण्य अस्पताल के डॉ. प्रदीप आदि मुख्य चिकित्सकों ने प्रदान किया. कार्यक्रम में कारगिल युद्ध में शहीद हुए स्व. मेजर हेमराज पांडे की धर्मपत्नी पूनम पांडे ने अपने सेवा संकल्प की पूर्ति करते हुए एक सेवा बस्ती में सिलाई की मशीन भेंट की तथा वस्त्र प्रदान किए. मंचासीन अतिथियों में मुख्य वक्ता सतीश अग्रवाल, विभाग संघचालक हरीशंकर, आरोग्य भारती के ब्रजप्रांत अध्यक्ष डॉ. सीयाराम शर्मा, क्षेत्र सेवा प्रमुख गंगाराम के अलावा गणमान्यजन उपस्थित थे.

Agra-16

Periodicals