श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में 27 जनवरी को आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए कर्नल एम. एन. राय का कल 29 जनवरी को पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। युद्ध सेवा पदक सम्मान से नवाजे गए इस 39 वर्षीय कर्नल राय की चिता शांत भी नहीं हुई थी, कि कश्मीर के अलगाववादी हुर्रियत नेता सैयद अली गिलानी ने भारत विरोधी जहर उगलना शुरू कर दिया।
गिलानी ने त्राल एनकाउंटर में मारे गए आतंकवादियों को ‘शहीद’ बताया है। हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के चेयरमैन गिलानी ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर एक तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया जिसमें कहा, ‘पूरा कश्मीर वर्चुअल जेल है जिसमें भारतीय सेना को किसी की भी हत्या की छूट है। हमें कोई भी धमकी बोलने से नहीं रोक सकती है।’ गिलानी ने लिखा है कि त्राल में फौज की गोलियों का शिकार हुए आबिद अहमद खान के अंतिम संस्कार में हजारों लोग शामिल हुए। आबिद फौज से लड़ते हुए 27 जनवरी को शहीद हो गया।
गिलानी ने शहादत का मजाक उड़ाते हुए कहा है कि शहीदों (मारे गए दोनों आतंकी) का पवित्र खून बेकार नहीं जाएगा। गिलानी ने यह भी कहा है कि भारत की जिद की वजह से युवा हथियार उठाने को मजबूर है। भारत को कश्मीर के मसले पर जमीनी हकीकत स्वीकार करनी होगी। इसी मुठभेड़ में भारतीय सेना के कर्नल एमएन राय और जम्मू पुलिस के एक हेड कॉन्स्टेबल शहीद हो गए थे।