स्रोत: न्यूज़ भारती हिंदी
नागपुर, मार्च 12 : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा का आयोजन नागपुर स्थित रेशीमबाग़ के स्मृति मंदिर परिसर में शुरू हो रहा है। 13, 14 और 15 मार्च, 2015 की अवधि में सम्पन्न होनेवाले प्रतिनिधि सभा की पूर्व संध्या पर मीडिया को जानकारी देते हुए संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य ने बताया कि इस सभा में लगभग 1400 प्रतिनिधि शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि इस बैठक में शालेय विद्यार्थियों की प्रारंभिक शिक्षा पर चिंतन होगा। विद्यार्थियों की शालेय शिक्षा को सरल, सहज और बोधगम्य बनाने की दृष्टि से मातृभाषा बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिए प्राथमिक शिक्षा विद्यार्थियों की मातृभाषा में हो इसपर संघ का जोर रहेगा।
संयुक्त राष्ट्र संघ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने की घोषणा की। संयुक्त राष्ट्र संघ की इस निर्णय को दुनिया के 177 देशों ने अपना समर्थन दिया। संघ के प्रचार प्रमुख वैद्य ने इसपर ख़ुशी जताते हुए बताया कि 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को समाज सापेक्ष बनाने के लिए इस बैठक में नियोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष संघ शाखाओं का विस्तार हो रहा है। देशभर में दैनिक शाखा, साप्ताहिक मिलन और संघ मंडली में 18% वृद्धि हुई है। 43 हजार से बढ़कर अब 55 हजार संघ शाखा का विस्तार हुआ है।
उन्होंने बताया कि संघ परिचय वर्ग के अनेक कार्यक्रम लेने की जानकारी दी। मनमोहन वैद्य ने कहा कि पुणे और कलकत्ता में पत्रकारों के लिए संघ परिचय वर्ग लिया और इसे अच्छा प्रतिसाद मिला। उन्होंने बताया कि देशभर में संघकार्य का वृत्तान्त सरकार्यवाह भैयाजी जोशी बैठक में करेंगे।