आरोग्य भारती के तत्वाधान में भगवान धन्वन्तरी पूजन

कर्णावती ( अहमदाबाद) गत ८ नवम्बर शनिवार को गुजरात प्रान्त आरोग्य भारती के तत्वाधान में भगवान धन्वन्तरी पूजन में सम्पन्न हुआ | इस आयोजन में ४२८ की संख्या में आरोग्य प्रेमीजन उपस्थित रहे ,जिसमे प्रमुख रूप से गुजरात फेडरेसन ड्रग एंड केमिस्ट असोसिअसन के व्यापारी बंधुओं के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय नेचुरोपैथी ऑर्गेनाईजेसन के सदस्य एवं पदाधिकारी सभी पैथियों के डाक्टर, इन्जिनीयर, प्रोफेसर, एडवोकेट एवं स्थानीय सेवा बस्ती के बंधू ,आरोग्य भारती कर्णावती महानगर के सदस्य, पदाधिकारी, कोलेजियन विद्यार्थी गण उपस्थित रहे .

IMG-20141111-WA0025

इस कार्यक्रम का मुख्य विषय बिंदु था  “आरोग्यत की नींव” . इस आयोजन की अध्यक्षता गुजरात फेडरेसन ड्रग एवं केमिस्ट असोसिअसन के चेयरमेन श्री यशवंत भाई पटेल ने की. अपने अध्यक्षीय उदबोधन में श्री यशवंत भाई पटेल ने आरोग्यता हेतु तुलसी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रत्येक घर में तुलसी होना चाहिए. हम सभी दवा व्यापारियों को व्यवसाय के साथ ही स्वस्थ जीवन शैली को अपनाना चाहिए तथा ऐसे अच्छे कार्यक्रमों के लिए समय निकालना चाहिए.  अपने उदबोधन में उन्होंने कहा कि आप सभी के प्रयास से आरोग्य भारती की प्रेरणा से यह आयोजन हो रहा है, यह ख़ुशी की बात है. आप सभी को साधुवाद.

आयोजन में कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अंतर्राष्ट्रीय नेचुरोपैथी ऑर्गेनाईजेसन के अध्यक्ष एवं आरोग्य भारती गुजरात प्रान्त के वरिष्ठ सदस्य मोहन भाई पंचाल ने दवाओं के कम से कम उपयोग पर बल दिया.  उन्होंने कहा कि विशेष परिस्थितियों में ही दवा का सेवन करें.  इसके साईड इफेक्ट पर भी उन्होंने प्रकाश डाला तथा नेचर केयर के महत्व को समझाया.

आरोग्य भारती गुजरात प्रान्त के अध्यक्ष डॉ. भास्कर भट्ट ने आरोग्य भारती के उद्देश्य को बताते हुए कहा कि खान-पान, ऋतूचर्या, दिनचर्या तथा स्वच्छता आरोग्यता के लिए परमआवश्यक है.

कार्यक्रम के अतिथि विशेष राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ गुजरात प्रान्त के प्रान्त प्रचारक श्री चिन्तन भाई उपाध्याय ने अपने उदबोधन में कहा कि आरोग्यता की बात स्वयं से एवं स्वयं के परिवार से शुरू करें.  धर्म, अर्थ, काम, मोक्ष के मूल में आरोग्य ही है.  सभी को इसकी आवश्यकता है. स्वस्थ जीवन हेतु जागरूकता आवश्यक है.  आरोग्य भारती से जुड़े आरोग्य मन्त्र को घर घर में पहुंचाएं.

कार्यक्रम के प्रारम्भ में यशवंत भाई पटेल,  मुख्य वक्ता मोहनभाई पंचाल, आरोग्य भारती गुजरात प्रान्त के अध्यक्ष डॉ. भास्कर भट्ट, अतिथि डॉ. राम शरण वैष्णव, आरोग्य भारती के प्रान्त कोषाध्यक्ष श्री हरिवदन भाई पंचाल, प्रचारक श्री अवध किशोर जी द्वारा आचार्य धन्वन्तरी का पूजन एवं आरती किया गया.  सभी उपस्थित आरोग्य प्रेमी जनों ने इसमें भाग लिया. मंचस्थ महानुभावों का स्वागत तुलसी का पौधा देकर किया गया | तद्पश्चात प्रचारक अवध किशोरजी ने मंचस्थ महानुभावों का परिचय कराते हुए अपने उदबोधन में आरोग्य भारती के उद्देश्य एवं कार्यों पर प्रकाश डाला. आज की परिस्थिति में स्वास्थ्य के प्रति सजग कैसे रहा जाये इस पर अपने विचार व्यक्त किये.  अंत में कर्णावती महानगर के संयोजक श्री अभय भाई चांडक ने सबके प्रति आभार व्यक्त किया.

इस कार्यक्रम में गुजरात प्रान्त के कोषा ध्यक्ष श्री हरि भाई पंचाल , आई. एन. ओ. के महामंत्री (गुजरात) हंसमुखभाई शाह, ड्रग असोसिअसन के सेक्रेटरी विपिनभाई शाह ,  कर्णावती महानगर आरोग्य भारती के पूर्व भाग के संयोजक पंकजभाई चौहान, पश्चिम भाग के संयोजक यशवंतभाई पटेल, नारणपुरा के संजोयक राजेशभाई, अरविन्दभाई गोपाल, भाग सेवाप्रमुख योगेशभाई मालू,हंसमुखभाई पटेल, राजूभाई, शैलेन्द्रभाई ( आनंद सेल्स), डॉ. अरुण कुमार मिश्र मुख्य रूप से उपस्थित रहे.

Periodicals