अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 65वां राष्ट्रीय अधिवेशन आगरा में संपन्न हुआ. इससे पूर्व हिमाचल से संबंध रखने वाले आशीष चौहान जी को विद्यार्थी परिषद का नया राष्ट्रीय संगठन मंत्री बनाया गया. अभी तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुनील आंबेकर जी एवं राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री के.एन. रघुनन्दन जी अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की योजना से नए दायित्व सम्भालेंगे.
आशीष चौहान हिमाचल प्रदेश के रोहड़ू क रहने वाले हैं. वर्तमान में उनके पास राष्ट्रीय महामंत्री का दायित्व था.
आशीष चौहान ने बीएससी, बीजेएमसी और एमबीए की पढ़ाई की है. वर्ष 2003 में विद्यार्थी परिषद के संपर्क में आने के बाद से सक्रिय कार्यकर्ता हैं. पूर्व में सीमा कॉलेज (हिमाचल प्रदेशक) छात्र संघ अध्यक्ष, जिला संयोजक, विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष, मंत्री, जिला संगठन मंत्री, राष्ट्रीय मंत्री, महामंत्री का दायित्व निभा चुके हैं.