एक बार पुनः स्थिर सरकार देश को मिली है – भय्याजी जोशी

एक बार पुनः स्थिर सरकार देश को मिली है यह करोडों भारतीयों का भाग्य है। यह राष्ट्रीय शक्तियों की विजय है।

लोकतंत्र की इस विजय की यात्रा में जिन जिनका योगदान रहा उन सभी का अभिनंदन। लोकतंत्र का आदर्श विश्व के सम्मुख एक बार पुनः प्रस्तुत हुआ है।

हम विश्वास व्यक्त करते हैं कि नूतन सरकार जन सामान्यों की भाव – भावनाओं के साथ ही इच्छा – आकांक्षाओं को भी पूर्ण करने में सफल

सिद्ध होगी।

सम्पन्न निर्वाचन प्रक्रिया के साथ ही समस्त कटुतायें समाप्त हों और विनम्रता के साथ व्यक्त जन भावनाओं का स्वागत हो ।

– भय्याजी जोशी

प्रेस वक्तव्य सरकार्यवाह

Saptrang ShortFest - All Info