राष्ट्रिय स्वयंसेवक संघ, गाँधीनगर, गुजरात द्वारा रक्षाबंधन का उत्सव के अवसर पर संघ के स्वयंसेवको द्वारा रक्षाबंधन महाअभियान के अंतर्गत दि. 8 अगस्त से 18 अगस्त 10 दिवसीय कार्यक्रम तय किया गया जिसमे समरसता के हेतु के साथ गाँधीनगर जिले के 760 कार्यकर्ताओ द्वारा 71,000 से अधिक भाई-बहनों को रक्षा सूत्र बांधा गया.
समाज मे समता, समरसता तथा बंधुता कायम रहे इस उद्देश्य के साथ यह कार्यक्रम किया गया, इस अभियान के अंतर्गत वृधाश्रम, पुलिस स्टेशन, विविध नगरपालिकाओ के सफाई कर्मचारी, मंदिरों मे, हॉस्पिटल मे जाकर रक्षासूत्र बांधा गया. गाँधीनगर जिला संघचालक श्री नरसिंह भाई पटेल ने बताया कि संघ के इस छोटे से प्रयास को समग्र समाज से अभूतपूर्व प्रतिसाद मिला.