गुजरात प्रांत के वरिष्ठ प्रचारक माननीय नरेंद्रभाई पंचासारा का निधन

गुजरात प्रांत के वरिष्ठ प्रचारक एवं प्रांत व्यवस्था प्रमुख , पूर्व सह प्रांत प्रचारक रहे ऐसे माननीय नरेंद्रभाई पंचासारा का निधन दिनांक 10 नवंबर रात्रि को 11: 25 बजे हुआ है. उनकी अंतिम यात्रा 11-11-2017, शनिवार को सूरत रांदेर स्थित विभाग कार्यालय “श्री गुरुजी स्मृति” से दोपहर 2:30 बजे निकलेगी.

श्रद्धांजलि सभा : दिनांक 12-11-2017, रविवार को प्रातः 9-00 बजे, ‘ संघ कार्याल ‘ रांदेर रोड, सूरत

  • स्व. श्री नरेन्द्रभाई पंचासरा 1945 में गुजरात के अमरेली शहर से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक बने.
  • 1964 में राष्ट्रकार्य को समर्पित जीवन जीने के लिए संघ प्रचारक का मार्ग अपनाया. प्रचारक जीवन का प्रारंभ गुजरात के दाहोद से किया.
  • विभिन्न दायित्वों का वहन करते हुए सह प्रांत प्रचारक के रूप में गुजरात संघ कार्य का व्याप बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए अनेक महानुभवो श्री नरेन्द्र मोदी, स्व. श्री काशीराम राणा, स्व. श्री चंपकभाई सुखडिया, श्री यशवंतभाई चौधरी, श्री फ़क़ीरभाई चौहान आदि के प्रेरणाश्रोत रहे.
  • दक्षिण गुजरात के तापी / डांग जिले में सेवा तथा सामाजिक समरसता के ध्येय का अनुसरण करते हुए प्रारंभ हुआ “ डॉ. आंबेडकर वनवासी कल्याण ट्रस्ट” जैसी सेवा संस्था के स्वप्नदृष्टा तथा आधशिल्पी बन सेवाकार्य का व्याप और सुगंध गुजरात में फैलायी.
  • पिछले 40 वर्षो से आपका दक्षिण गुजरात विशेषरूप से सूरत केंद्र होने के कारण सूरत के अनेक परिवार स्वजन जाने वियोग अनुभव कर रहे है.
  • आपका जीवन स्वयंसेवको तथा राष्ट्रकार्य करने वाले सभी लोगो के लिए प्रेरक रहेगा.

Saptrang ShortFest - All Info