गुजरात प्रांत प्रथम वर्ष – संघ शिक्षा वर्ग का शुभारंभ

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, गुजरात प्रांत का प्रथम वर्ष संघ शिक्षा वर्ग का प्रारंभ दिनांक 7 मई रविवार से हुआ. इस बार हिम्मतनगर तथा भावनगर दो स्थानों पर वर्ग आयोजित किया गया है. भावनगर में श्री स्वामीनारायण गुरुकुल, अकवाडा के संकुल में आयोजित संघ शिक्षा वर्ग का आज पू. स्वामी देवनंदनजी (अकवाडा गुरुकुल) द्वारा शुभारंभ किया गया. इस वर्ग में 219 शिक्षार्थी भाग ले रहे है.

दूसरा वर्ग हिम्मतनगर में एस.एस. महेता आर्ट्स और ऍम.ऍम. पटेल कॉमर्स कॉलेज के संकुल में आयोजित किया गया है. इस वर्ग का उद्घाटन श्री स्वामीनारायण मंदिर – हिम्मतनगर के संत पू. स्वामी श्री मंगलपुरुषदासजी (कोठारी स्वामी, श्री स्वामीनारायण मंदिर – हिम्मतनगर) तथा पू. श्री कौशलमुनिजी (निर्देशक, श्री स्वामीनारायण मंदिर – हिम्मतनगर) के करकमलो द्वारा संपन्न हुआ. इस वर्ग में 286 शिक्षार्थी भाग ले रहे है.

#RSS

2

3

4

 

 

 

 

 

 

Saptrang ShortFest - All Info