गुजारत – संघ के स्वयंसेवको द्वारा बाढ़ मे फंसे बांधवों तक पहुंचाई सहायता.

गुजरात – तारापुर तहसील के चितरवाडा गांव भारी बारिश के कारण साबरमती नदी और धरोई डेम के पानी से चारो तरफ से घिर गया था. गांव में जाने के अधिकतर रास्ते बंध हो चुके थे, पास के गांव मे स्वयंसेवको को सूचित किया गया और खंभात, तारापुर, उट्वाडा गांव से  स्वयंसेवको का दल भोजन, पानी , सुखा  नाश्ता आदि की व्यवस्था के साथ चितरवाड़ा अपने बांधवों की मदद करने के लिए पहुंच गया.

यह कार्य करते स्वयंसेवको एक अच्छा अनुभव हुआ –  तारापुर में पानी के पाउच ख़रीदे और रिक्षा में लेकर गए, चितरवाडा पहुचने पर जब रिक्षा का किराया पुछा तब रिक्षा चालक ने हमसे भाडा नहीं लिया क्योकि वह  भी हमारे काम में अपना सहयोग देना चाहता था. वो रिक्षा  चालक एक मुस्लिम भाई था …

1.8.2015

 

112

113

117

118

115

Saptrang ShortFest - All Info