“तृतीय चित्र भारती शोर्ट फिल्म फेस्टिवल” के समापन समारोह का रंगारंग आयोजन दिनांक 23 फरवरी 2020 को गुजरात यूनिवर्सिटी के कन्वेंशन सेंटर में किया गया. तीन दिवसीय इस फिल्म फेस्टिवल के अंतिम दिन आज विभिन्न श्रेणियों में अवार्ड्स दिए गए तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इस अवसर पर श्री मनसुख मांडविया (जहाजरानी, रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री, भारत सरकार), श्री भूपेंद्र सिंह चुडासमा (लॉ मिनिस्टर गुजरात राज्य), श्रीमती पारुल बोस, श्री अब्बास-मस्तान, श्री अभिषेक जैन (गुजराती फिल्म निर्देशक), श्रीमती आरती पटेल (अभिनेत्री एवं निर्माता), श्री अभिषेक शाह (निर्देशक, गुजराती फिल्म हेल्लारो), श्री प्रशांत देशपांडे (सेंसर बोर्ड के सदस्य), श्री अभिषेक सिंह(निर्देशक), श्री प्रभाकर शुक्ला (विज्ञापन निर्माता) के साथ अन्य गण-मान्य महानुभाव उपस्थित रहें.
गुजराती फिल्म उद्योग के प्रसिद्द कलाकार और अन्य फिल्म जगत से जुड़े कलाकार भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहें. फिल्म महोत्सव के दौरान भारतीय फिल्म इतिहास की एक प्रदर्शनी भी आयोजित की गई. इस अवसर पर पूरे भारत के फिल्म जगत से जुड़े कलाकार तथा लोक- कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया.
इस कार्यक्रम में कुल 28 अवार्ड दिए गए, शॉर्ट फिल्म विभाग में 7, कैंपस प्रोफ़ेशनल फिल्म विभाग में 6, कैंपस नोन प्रोफ़ेशनल विभाग में 6, एनिमेशन विभाग में 4 और डॉक्यूमेंट्री फिल्म विभाग में 6 अवॉर्ड दिए गए.
जिसमें शॉर्ट फिल्म विभाग में बेस्ट फिल्म (पहला, दूसरा और तीसरा) ऐसे तीन अवॉर्ड दिए गए. इसके अलावा बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट एक्टर(मेल), बेस्ट एक्टर(फीमेल) विभाग में दो अवॉर्ड दिए गए.
कैंपस फिल्म विभाग में बेस्ट फिल्म (पहला, दूसरा और तीसरा) अवॉर्ड दिया गया. इसके अलावा बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट एक्टर (मेल, फीमेल) ऐसे कुल मिलाकर 6 अवॉर्ड दिए गए.
डॉक्यूमेंट्री फिल्म विभाग में बेस्ट फिल्म (पहला, दूसरा और तीसरा) और स्पेशल ज्यूरी मेंशन ऐसे तीन अवॉर्ड दिए गए.
त्रिदिवसीय इस कार्यक्रम में श्री मनमोहन जी वैद्य (मा. सह कार्यवाह, रा.स्व.संघ), श्री अरुण कुमारजी (अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख, रा.स्व.संघ), श्री नरेद्र कुमारजी (अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख रा.स्व.संघ), वरिष्ठ प्रचारक श्री मधुभाई कुलकर्णीजी सहित अनेक गणमान्य महानुभाव उपस्थित रहे.