जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में रा. स्व. संघ के कार्यकर्ता चंद्रकांतजी का निधन

नई दिल्ली. किश्तवाड़ में आतंकी हमले में गंभीर रूप से घायल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जम्मू कश्मीर प्रांत के सह सेवा प्रमुख चंद्रकांत शर्मा का जम्मू अस्पताल में निधन हो गया. किश्तवाड़ जिला अस्पताल में चिकित्सा सहायक के पद पर कार्यरत चंद्रकांत शर्मा पर मंगलवार को अस्पताल परिसर में ही आतंकियों ने हमला कर दिया था. जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उन्हें जम्मू लाया गया था. उऩकी पार्थिव देह को जम्मू से किश्तवाड़ ले जाया जा रहा है, जहां बुधवार को उनका अंतिम संस्कार होगा.

चन्द्रकांत जी बाल्यकाल से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े थे. जिला, विभाग कार्यवाह सहित विभिन्न दायित्वों का निर्वहन करते हुए वर्तमान में प्रांत सह सेवा प्रमुख थे. उन्होंने संघ का प्रथम, द्वितीय, तृतीय वर्ष का प्रशिक्षण पूरा किया था. उनका परिवार प्रारंभ से ही धार्मिक गतिविधियों व समाज सेवा के कार्यों में सक्रिय था. उनके परिवार में पत्नी व दो बेटे हैं, बड़ा बेटा दसवीं तथा छोटा बेटा सातवीं कक्षा में पढ़ता है.

चंद्रकांत जी ने आतंकवाद के दौर में भी वहां के स्थानीय समाज का मनोबल बनाए रखने का महत्वपूर्ण कार्य किया. उन्होंने हिन्दुओं को संगठित करने का काम, बड़ी तन्मयता से किया. सेना के सहयोग के लिए दिन रात तत्पर रहते थे. जिस कारण आतंकियों के निशाने पर थे, इसके चलते उन्हें सुरक्षा भी प्रदान की गई थी.

वे युवाओं के प्रेरणास्रोत थे, लेकिन अपने लिए कठोर थे. पद, प्रतिष्ठा से अलिप्त रहते हुए भी वंचितों, शोषितों, असहायों के लिए वे निरंतर कार्य करते रहे. उन्होंने समाज को साथ लेकर किश्तवाड़ में मंदिर का निर्माण करवाया था और हर साल बैसाखी पर मेले का आयोजन करते थे. उनका अधिकांश समय संघ व समाज के कार्यों में ही लगता था. वे आतंकवाद के समय हिन्दू रक्षा समिति में भी सक्रिय रहे. डोडा विभाग में निरंतर प्रवास होता था तथा क्षेत्र में धार्मिक, सामाजिक संगठनों से अच्छा संपर्क-संबंध था.

हिन्दू समाज के मनोबल को कम करने के आतंकवादियों के मन्सूबे कभी पूरे नहीं होंगे. संघ ने एक निर्भीक, जुझारू और कर्तव्यनिष्ठ स्वयंसेवक खो दिया है. उनके जाने से क्षेत्र व समाज को अपूरणीय क्षति हुई है.

 

सरकार्यवाह माननीय भय्याजी जोशी का वक्तव्य : 

आज प्रातः जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकवादी हमले में संघ के प्रांत सह सेवा प्रमुख चंद्रकांत जी एवं उनके सुरक्षाकर्मी की निर्ममतापूर्वक हत्या की घटना से हम सब बहुत क्षुब्ध और दुःखी हैं। इस कायरतापूर्ण कृत्य की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कठोर निंदा करता है।

वे आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष में डोडा किश्तवाड़ के राष्ट्रभक्त समाज के लिए आशा एवं विश्वास का केंद्र थे।उनका बलिदान संगठन सहित जम्मू कश्मीर के राष्ट्रभक्तों विशेषकर वहाँ के हिन्दू समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। प्रभु चरणों में प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को श्री चरणों में स्थान दे एवं परिवार को इस कष्ट को सहने का सामर्थ्य प्रदान करे।

हमारा विश्वास है कि उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा एवं सभी स्वयंसेवक व समाज उनके जीवन एवं कार्य से प्रेरणा ले अधिक मजबूती के साथ कार्य करते हुए आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष को निर्णायक परिणिति तक ले जाने में सफल होंगे। हम राज्य प्रशासन से अपेक्षा करते हैं कि वे दोषियों को ढूंढ कर उन्हें इस दुष्कृत्य हेतु शीघ्रातिशीघ्र कठोर दंड दे।

 

111

 

Saptrang ShortFest - All Info