डॉ. आंबेडकर वनवासी कल्याण ट्रस्ट, सुरत को “स्वातंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय पुरस्कार- वर्ष 2018”

पुणे-महाराष्ट्र की प्रतिष्ठित संस्था, स्वातंत्र्यवीर सावरकर मंडळ,  36 सालों से सेवारत संस्था है, जिसके द्वारा पिछले 11 साल से, पुरे भारत से चयन करके ,“स्वातंत्र्यवीर सावरकर” राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय पुरस्कार से सेवा समर्पित संस्था या व्यक्ति को सन्मानित किया जाता है.

“स्वातंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय पुरस्कार- वर्ष 2018”  (रु.1,00,000/- (एक लाख) ),   डॉ. आंबेडकर वनवासी कल्याण ट्रस्ट, सुरत ,गुजरात को प्राप्त हुआ.

“स्वातंत्र्यवीर सावरकर जयंति” के शुभ अवसर पर  दि.28.05.2018, सोमवार को सायं 6.30 को पुणे (स्वातंत्र्यवीर सावरकर मंडळ- पेठ क्र. 25, सिंधुनगर, प्राधिकरण, निगडी-411044, पुणे-महाराष्ट्र) में  पुरस्कार अर्पण कार्यक्रम  आयोजित किया गया था, जिसमें  मा. श्री अमर साबले  (सांसद – राज्यसभा- महाराष्ट्र) के द्वारा संस्था को पुरस्कार अर्पण करके सन्मानित किया गया एवं कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि मा. श्री विनयभाई पत्राले (संस्थापक-भारत भारती) उपस्थित थे. कार्यक्रम में 450 प्रतिष्ठित व्यक्ति सहभागी हुए.

डॉ. आंबेडकर वनवासी कल्याण ट्रस्ट, पिछले 18 सालों से दक्षिण गुजरात में डांग-तापी जैसे वनवासी जिलों में और सूरत शहर में सेवारत है. 200 से ज्यादा गाँवो में किसान मंडल-सखी मंडल- संस्कार केन्द्र द्वारा ग्राम विकास के कार्य प्रभावी गति से बढ़ रहे है. वंचित एवं वनवासी बंधुओ के लिए शिक्षणआरोग्यस्वयंरोजगारजैविक कृषि प्रकल्प के माध्यम से सामाजिक समरसतासंपन्नतावंचितो के स्वाभिमान जागरण एवं सर्वांगीण विकास करने हेतु  संस्था अविरत प्रयत्नशील है.

*नर सेवा – नारायण सेवा* …… *समरस भारत – समर्थ भारत* 

1

2

4

Periodicals