#RSSABPS
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की निर्णय लेने वाली सर्वोच्च इकाई “अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा” का विधिवत शुभारंभ मा.सरसंघचालक डॉ. मोहन जी भागवत तथा सरकार्यवाह श्री भय्या जी जोशी की उपस्थिति में दिनांक 9 मार्च 2018 को हुआ. तीन दिवसीय इस बैठक में कुल 1538 प्रतिनिधि उपस्थित हैं.
डॉ. जयंतीभाई भाड़ेसिया जो वर्तमान में पश्चिम क्षेत्र संघचालक है उन्हें सर्वसम्मति से पुनः “पश्चिम क्षेत्र संघचालक” चुना गया है. पश्चिम क्षेत्र में गुजरात, कोंकण, देवगिरी, विदर्भ तथा पश्चिम महाराष्ट्र क्षेत्र का समावेश होता है