देवर्षि नारद का प्रत्येक कार्य समाजहित मे रहता था – श्री अशोक दवे

विश्व संवाद केंद्र-गुजरात द्वारा दिनांक 29 मई, रविवार को देवर्षि नारद जयंती के अवसर पर “पत्रकार सम्मान कार्यक्रम” का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के प्रारंभ मे मुख्य अतिथि श्री अशोक दवे (प्रसिद्द हास्य लेखक) का  श्री अमृतभाई कड़ीवाला ( मा. पूर्व प्रांत संघचालकजी, रा.स्व.संघ, गुजरात) द्वारा पुस्तक अर्पण कर सम्मान किया गया.

श्री विजयभाई ठाकर ( सह प्रचार प्रमुख, रा.स्व.संघ ,गुजरात) द्वारा विश्व संवाद केंद्र के कार्य और देवर्षि नारद के विषय मे सबको अवगत कराया. श्री हरेशभाई ठक्कर (मनेजिंग ट्रस्टी, वि.सं.केंद्र, गुजरात) द्वारा सम्मानित पत्रकारो की घोषणा की गई. जिनमे प्रिंट मीडिया से श्री काना बाँटवा ( स्टेट सेटेलाइट एडिटर, दिव्य भास्कर, गुजरात) तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से श्री दिलीप गोहिल ( कंसल्टिंग एडिटर, जी एस टी वी, गुजरात ) को श्री अशोक दवे द्वारा स्मृति चिन्ह तथा पुस्तक द्वारा सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे अपने उद्बोधन मे गुजरात के प्रसिद्ध हास्य लेखक श्री अशोक दवे ने अपनी व्यंग्यपूर्ण शैली मे कहा कि नारदजी प्रथम पत्रकार के साथ ही साथ प्रथम हास्यकार भी थे. इसलिए मे विश्व संवाद केंद्र से विनंती करता हूँ कि अगले वर्ष से हास्य कलाकारों के सम्मान का कार्यक्रम भी होना चाहिए. पत्रकारत्व के क्षेत्र मे कार्यरत बंधुओ को उन्होंने कहाँ कि हमें अपना कार्य गरिमापूर्ण ढंग से करना चाहिए कई बार देखा गया है कि मीडियाकर्मी किसी महानुभाव के पीछे कैमरा लेकर दौड़ते रहते है जबकि वह उनकी तरफ देखता भी नहीं. हमें अपना कार्य स्वाभिमानपूर्वक करना चाहिए जितनी जरुरत हमें उस महानुभाव कि है उतनी ही उनको भी हमारी जरुरत है.  अतः दोनों पक्षों को एकदूसरे की गरिमा का सम्मान करना चाहिए.

उन्होंने कहाँ कि नारदजी का प्रत्येक कार्य समाजहित मे रहता था यह हम पत्रकार बंधुओ को उनसे सिखाना चाहिए. नारदजी ने विश्व नहीं ब्रह्माण्ड मे सबसे ज्यादा प्रवास किये. उनका कार्य रामायण, महाभारत काल मे एकदम सकारात्मक है. नारदजी ने अत्याधिक जटिल समस्या का समाधान बहुत ही बुद्धिमतापूर्ण किया. अशोक दवे ने बताया की जैन कोस्मोलोजी मे भी नारदजी का वर्णन मिलता है इस प्रकार नारदजी सर्वव्यापी, सर्वस्वीकृत पत्रकार थे हम उनसे बहुत कुछ ग्रहण कर सकते है.

अंत मे उन्होंने कहाँ कि भारत की जनता को विश्व संवाद केंद्र का आभारी होना चाहिए जिसने नारद जी और पत्र्कारात्व के बीच संबंध स्थापित किये और यह विषय समाज तक पहुचाया. विश्व संवाद केंद्र समाज मे भारतीय मूल्यों को समझाने के जो प्रयत्न कर रहा है वह अभिनंदनीय है.

इस अवसर पर श्री प्रदीप जैन (प्रांत प्रचार प्रमुख, रा.स्व. संघ, गुजरात) सहित अनेक पत्रकार मित्र तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे. कार्यक्रम का सुंदर संचालन श्री अभिमन्यु सम्राट ( प्रचार प्रमुख, रा.स्व. संघ, कर्णावती महानगर) ने किया.

3

4

5

6

Periodicals