वि.सं.केंद्र,गुजरात
नेपाल में भूकंप पीड़ितों के लिए किये जा रहे सेवा कार्यो की देखरेख स्वयं श्री दत्तात्रेय होसबले (सह-सरकार्यवाह, रा.स्व.संघ) काठमांडू
से कर रहे है.
1000 स्वयंसेवक रात-दिन बचाव कार्यो में लगे हुए हैं.
अबतक 500 टन राहत सामग्री पहुँचाई गई है.
RSS हेल्प – लाइन को मदद के लिए 10000 से अधिक कॉल्स प्राप्त हुए है.
अबतक 6000 लोगो को संघ के स्वयंसेवको द्वारा बचाया गया है.