उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश और विख्यात सामाजिक कार्यकर्ता न्यायमूर्ति वी आर कृष्ण अय्यर का आज सुबह कोच्चि में देहान्त हो गया.
परमपूज्य सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए अपने वक्तव्य में कहा, “ न्यायमूर्ति वी. आर. कृष्ण अय्यर के निधन से हमने महान न्यायविद् खो दिया है. उन्होंने हमारी न्यायिक प्रणाली को सामाजिक न्याय प्रदाता के रूप में बदलने में मौलिक योगदान किया. उन्हें हमेशा ऐसे महान मानवतावादी के के रूप में याद किया जायेगा, जिन्होंने हमें उत्कृष्ट सामाजिक जीवन का उपहार दिया. मुझे हाल ही में उनसे भेंट करने का अवसर मिला था जो मेरे लिये स्फूर्तिदायक अनुभव था. विद्वान अध्येता का सरल, सादगीपूर्ण जीवन, उनका उद्देश्यपूर्ण दृष्टिकोण और सबके लिये शुद्ध प्रेम ने मुझे सबसे ज्यादा प्रभावित किया. मैं उनके परिवार और उन लोगों को जो उन्हें अपना मानकर प्यार करते थे, अपनी हार्दिक संवेदना संप्रेषित करता हूं.”