प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विश्व को आह्वान … आओ हम मिलकर साथ चले.

गांधीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को गांधीनगर में ‘वाइब्रेंट गुजरात’ समिट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर बोलते हुए श्री नरेंद्र मोदी ने कहाँ उपस्थित मेहमानो का स्वागतहै, उन्होंने कहाँ कि हम पुरे विश्व को एक परिवार मानते है. हमने वसुधैव कुटुम्बकम पर जोर दिया है. 100 से ज्यादा देश आज एक जगह इकट्ठा हुए हैं. दुनिया हमारे साथ काम करने के लिए आगे आ रही है. भारत में निवेश क्यों किया जाय ? इसका उत्तर में श्री मोदी ने  3 डी  कहे डेमोक्रसी, डेमोग्राफी और डिमांड.

आतंकवाद की निंदा करते हुए कहाँ पूरी दुनिया में आतंकवाद बढ़ रहा हैं.  फ्रांस की घटना का उल्लेख करते हुए श्री मोदी ने कहाँ हम फ्रांस के साथ है.

2

मोदी ने कहा कि गुजराती लोग मेहमान नवाजी में अच्छे होते हैं. सब दुनिया में अच्छी जिंदगी चाहते हैं. मैं दुनिया के किसी भी कोने में गया लोगों के बीच भारत के लिए सम्मान है.  हमारी सरकार आर्थिक सुधारो में तेजी लाने की कोशिश कर रहीं हैं. आज देश में आई वेज की जरुरत है.  हम भारत को ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने की कोशिश कर रहे है. उन्होंने कहाँ की 2030 तक भारत 5वां  सबसे बड़ा निर्यातक देश बनेगा. पीएम मोदी ने यूएन महासचिव को विश्व योग दिवस पर राजी होने के लिए धन्यवाद कहा.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विश्व को आह्वान किया आओ हम मिलकर साथ चले.

कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश स्तुति के साथ किया गया. इसके बाद गुजरात की मुख्यमंत्री श्रीमती आनंदी बहन पटेल ने  उपस्थित मेहमानो का स्वागत किया. इस अवसर पर रिलायंस इंडस्ट्रीज चेयरमैन श्री मुकेश अंबानी ने कहा है कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से वृद्धि करने वाली अर्थव्यवस्था बन सकता है. श्री मुकेश अंबानी ने पीएम मोदी के अभियान ‘मेक इन इंडिया’ की तारीफ करते हुए कहा कि ‘मेक इन इंडिया’ और ‘डिजिटल इंडिया’ कार्यक्रमों से देश में एक नया उत्साह आया है. अंबानी ने एक अहम घोषणा करते हुए कहा कि रिलायंस गुजरात में 1 लाख करोड़ रुपये निवेश करेगी.

boon

इस संमेलन में संयुक्त राष्ट्र (यूएन) के महासचिव बान की मून ने कहाँ कि गांधीजी से हमें भी बहुत प्रेरणा मिली हैं, बिजली उत्पादन के लिए गुजारत श्रेष्ठ है.

usa

अमरीका के विदेश मंत्री जॉन कैरी ने कहा ग्लोबल क्लाइमेट चेंज की असर पुरे विश्व पर हो रही हैं. साथ में मिलकर काम करने से गरीबी का अंत आएगा. श्री जॉन कैरी ने कहाँ, गुजरात आकर अच्छा लगा. आतंकवाद के खिलाफ मिलकर लड़ना होगा.

श्री जॉन कैरी ने कहाँ बराक ओबामा इस बात से बहुत अधिक रोमांचित हैं कि वह भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति होंगे. ओबामा भारत आने के लिए उत्साहित हैं. मोदी का प्रधानमंत्री बनना बड़ी उपलब्धि है. मोदी ने गुजरात को संभावनाओं का राज्य बनाया, दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र गरीबी और दुख को खत्म कर सकता है.  मोदी का मेक इन इंडिया बड़ा अवसर है, हम भारत के साथ मजबूत व्यावसायिक रिश्ते चाहते हैं. हम सबका साथ, सबका विकास चाहते हैं. उन्होंने कहा, शार्ली एब्दो पर हमला निंदनीय है.

सुजुकी मोटर्स के चेयरमैन ओसामु सुजुकी ने कहा, गुजरात में बेहतर ढांचागत सुविधा तथा अन्य प्रदेशों के मुकाबले निर्णय प्रक्रिया बेहतर होने से हमने नए कारखाने के लिए इस राज्य को चुना.

इस संमेलन में दो देशों के राष्ट्र प्रमुख भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोब्गे, मेसोडेनिया के प्रधानमंत्री निकोला ग्रुवस्की सहित 35 देशों के 1829 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं. विदेशों के 29 मंत्री, 26 देशों के राजनयिक भी संमेलन में उपस्थित हैं. सबसे बड़ा 167 सदस्यों का प्रतिनिधि मंडल ब्रिटेन का है, इसके बाद जापान, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर के सौ से ज्यादा प्रतिनिधि आये हैं।

तीन दिवसीय सातवें वाइब्रेंट सम्मेलन में आठ देश साझेदार  हैं , इसमें अमरीका,ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, जापान, सिंगापुर, दक्षिण अफ्रीका, कनाडा व नीदरलैंड (होलेन्ड) शामिल  हैं. इसमें कई देशों के सेमिनार भी आयोजित किए जाएंगे इसमें ब्रिटेन, अमरीका, ऑस्ट्रेलिया, जापान, सिंगापुर, नीदरलैंड, स्वीडन, कनाडा, यूएई, इजराइल, बहरीन, पोलेन्ड, अफगानिस्तान व रूप के अस्ट्राखान प्रदेश का सेमिनार शामिल हैं.


दस थीम पर सेमिनार
समिट के दौरान दस थीम सेमिनार भी आयोजित किए जाएंगे जिसमें डिफेंस, फूड प्रोसेसिंग, इनोवेशन,एसएमई, स्मार्टसिटी,वाटर सिक्योरिटी, सस्टेनेबल एनर्जी फॉर ऑल,हेल्थ फॉर ऑल, इन्वेस्ट इन इंडिया शामिल हैं.

इस कारोबारी सम्मेलन से गुजरात में रिकॉर्ड निवेश आने की उम्मीद है और राज्य सरकार को आशा है कि सम्मेलन के दौरान 20,000 से अधिक रुचि पत्रों अथवा सहमति ज्ञापनों पर हस्ताक्षर होंगे। बान की मून नर्मदा बांध पर बने 10 मेगावाट के पहले सौर बिजली संयंत्र का उद्घाटन करेंगे.

4

Bhutan

5247_14

Saptrang ShortFest - All Info