किष्किन्दा पर्वत , कर्नाटका : बजरंगदल उत्तर कर्नाटका द्वारा दलारी जिले के किष्किन्दा पर्वत पर हनुमान जी के जन्मस्थान की यात्रा की जाती है, यह यात्रा २०१२ से प्रारम्भ हुई, जिसमे हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और दर्शनार्थी शामिल होते है.
इस वर्ष की यात्रा में बजरंगदल राष्ट्रीय संयोजक माननीय राजेश पाण्डेय जी, विश्व हिन्दू परिषद की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राज माता श्रीमती चन्द्र कांता देवी जी शामिल हुई l गंगावती तालुका में बड़ी शोभयात्रा निकल कर गंगावती में उपस्तिथ नदी पे आरती का आयोजन किया गया, जिसके बाद सभी कार्यकर्ताओं ने हनुमान जी के दर्शन किया और संकल्प लिया की “राम काज कीन्हे बिना मोहे कहा विश्राम” और बजरंगदल राष्ट्रीय संयोजक श्री राजेश पाण्डेय जी ने सभी को सम्भोधित करते हुए कहा की “बूढ़ा अमरनाथ की तर्ज पर भारत के सभी प्रांतो पर ऐसी वार्षिक धार्मिक यात्रा निकली जाएगी जैसे हम्पी की यात्रा, दक्षिण कर्नाटका में दत्तापीठ की यात्रा, महाराष्ट्र के रायगढ़ की यात्रा भी प्रारंभ होगी”.
यात्रा में प्रमुख से कर्नाटका के प्रांत संयोजक श्री सूर्यनारायण, उत्तर कर्नाटका के श्री स्वरुप, प्रांत मंत्री श्री रमेश कुलकर्णी और पूज्य संत एवं प्रमुख लोगो की भागीदारी रही.