मणिपुर राज्य की समस्या राष्ट्र की समस्या है – श्री मोहनजी भागवत

इम्फाल, मणिपुर दिसम्बर 08 : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक श्री मोहनजी भागवत ने इम्फाल के भाग्यचन्द्र ओपन एयरथिएटर में 7  दिसम्बर को स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि मणिपुर राज्य की समस्या राष्ट्र की समस्या है.

उन्होंने कहा कि मणिपुर के लोग भारत राष्ट्र के अंग है और उनकी समस्याओं को साझा करना और सुलझाने का दायित्व राष्ट्र का ही होना चाहिए.  उन्होंने कहा कि संघ ने भारत को प्रधान मंत्री और कई महत्त्वपूर्ण व्यक्ति दिए है और उन्होंने मणिपुर के लोगों से अपील की कि वे संघ में सम्मिलित हों.

इस अवसर पर राजा लेइशेम्बा सनाजओबा भी उपस्थित थे तथा उन्होंने कहा कि मणिपुर की तात्कालिक आवश्यकता “इनर लाइन परमिट सिस्टम” को पुनः लागू करना है | उन्होंने कहा कि मणिपुर की भावी पीढी के हित में  “धी आर्म्ड फोर्सेज (स्पेशल पोसर्स) एक्ट 1958” को रद्द कर देना चाहिए ताकि मणिपुर की प्रादेशिक अखंडता का संरक्षण हो सके.

2

4

 

Saptrang ShortFest - All Info