मुस्लिम लड़की ने जीती ‘भागवत गीता प्रतियोगिता’.

12 साल की मरियम सिद्दीकी कक्षा 6 में पढ़ती हैं. इस मुस्लिम बच्ची ने करीब 3000 प्रतिभागियों को हराकर भागवत गीता का कॉन्टैस्ट जीतकर एक नई मिसाल कायम की है.
यह कॉन्टैस्ट इस्कॉन (इंटरनेशनल सोसायटी फॉर कृष्णा कॉन्सियसनेस) की तरफ से आयोजित किया गया था। मरियम ने कहा कि उन्हें धर्मों के बारे में जानने में काफी रुचि थी इसलिए वह खाली समय में वह ये सब पढ़ा करती थीं।

जब मरियम को इस कॉन्टैस्ट के बारे में पता चला तो उसे यह कॉन्टैस्ट भागवत गीता के बारे में अधिक से अधिक जानने का एक अच्छा मौका लगा। मरियम कहती हैं कि जब उन्होंने इसके बारे में अपने माता-पिता को बताया तो उन्होंने भी उसके इस विचार का समर्थन किया।

Saptrang ShortFest - All Info