राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, गुजरात प्रांत द्वारा आयोजित “समर्थ भारत युवा संगम” शिविर का शुभारंभ

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, गुजरात प्रांत द्वारा आयोजित “समर्थ भारत युवा संगम” शिविर का विधिवत शुभारंभ आज ग्रीनवैली पार्टी प्लाट, कलोल, उत्तर गुजरात में प.पू. स्वामी माधव प्रियदासजी महाराज के कर कमलो से दिप प्रज्वलन के साथ हुआ.

इस अवसर पर श्री सुनीलभाई महेता (अखिल भारतीय सह बौद्धिक प्रमुख, रा.स्व.संघ), डॉ. भरतभाई पटेल (मा. प्रांत संघचालक,  रा.स्व.संघ-गुजरात), श्री यशवंतभाई चौधरी (प्रांत कार्यवाह, रा.स्व.संघ-गुजरात) विशेषरूप  से उपस्थित रहे. युवा शक्ति को राष्ट्र विकास के कार्य में जोड़ने एवं समरस समाज का स्वप्न साकार करने के उद्देश्य के साथ आयोजित तीन दिवसीय इस शिविर में 2500 विधार्थी भाग ले रहे है. शिविर का समारोप रविवार को होगा.

RSS (1)

Periodicals