राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, गुजरात प्रांत – संघ शिक्षा वर्ग, प्रथम वर्ष का हलवद (गुजरात) मे विधिवत शुभारंभ .

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, गुजरात प्रांत – संघ शिक्षा वर्ग, प्रथम वर्ष का हलवद (गुजरात) मे विधिवत शुभारंभ रविवार सुबह हुआ.

प्रथम वर्ष संघ शिक्षा वर्ग का शुभारंभ हरेकृष्ण धाम, हलवद के परम पूज्य स्वामी श्री भक्तिनंदन के आशीर्वचन से हुआ. 20 दिवसीय प्रथम वर्ष संघ शिक्षावर्ग मे 492 शिक्षार्थी भाग ले रहे हैं.

इस वर्ग का सार्वजनिक समापन कार्यक्रम 30 मई, शनिवार के दिन रखा गया है.

इस अवसर पर श्री मुकेशभाई मलकान (मा. संघचालक जी, गुजरात प्रांत), श्री प्रफुल्लगिरी गोस्वामी (मा. वर्गाधिकारी), श्री तुषारभाई मिस्त्री (वर्ग कार्यवाह) मंच पर उपस्थित रहे.

1

 

3

Saptrang ShortFest - All Info