राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, कर्णावती महानगर द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित “सप्तक घोष संचलन ” का आयोजन किया गया. श्री नीलकंठ महादेव मंदिर, राणीप से प्रारम्भ हुए संचलन में 373 स्वयंसेवको ने भाग लिया। संचलन के मार्ग पर स्थानिक नागरिको द्वारा की जयघोष साथ संचलन का स्वागत किया गया. कार्यक्रम के समापन के बाद स्थानिक नागरिको द्वारा स्वयंसेवको की व्यवस्था की गई. इस अवसर पर श्री जगदीशप्रसाद जी (अखिल भारतीय सह शारीरिक प्रमुख) विशेषरूप से उपस्थित रहे.