27.०7.2017
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, गुजरात द्वारा गुजरात के बनासकांठा, पाटण, राधनपुर तथा कर्णावती महानगर आदि प्राकृतिक आपदा से प्रभावित क्षेत्रो में सेवा कार्य प्रारंभ किया गया है जिसके अंतर्गत सरकार द्वारा जारी की गई पूर्व चेतावनी को ध्यान में रखकर 125 गांवों का स्वयंसेवको ने संपर्क कर उन्हें सचेत करते हुए सुरक्षित स्थानों पर पहुचाने की व्यवस्था की गई.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा प्रभावित क्षेत्रो में लगभग 2,10,000 फ़ूड पेकेट तथा पीने के पानी का वितरण किया जा चूका है. प्रभावित क्षेत्रो में संघ के 700 स्वयंसेवक सेवारत है. रा.स्व.संघ कर्णावती महानगर द्वारा कल राहत निधि एकत्रीकरण का कार्यक्रम 25 स्थानों पर किया गया. भारी वर्षा होने पर भी समाज ने बढ़चढ़ इस कार्य में सहभागिता दिखाई. इसके अलावा प्रभावित क्षेत्रो में किट वितरण का कार्य भी चल रहा है. अभीतक 1000 परिवारों में किट वितरण का कार्य हो चूका है.