राष्ट्रभक्ति संघ की विचारधारा है- श्री मुकेश भाई मलकान (प्रांत संघचालक, गुजरात)

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, गुजरात प्रांत के मा. संघचालक श्री मुकेश भाई मलकान ने अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा के संदर्भ मे जानकारी देते हुए कर्णावती में आयोजित पत्रकार परिषद मे कहाँ कि प्रतिनिधि सभा मे मा. सरकार्यवाह श्री भय्याजी जोशी द्वारा वार्षिक वृतांत प्रस्तुत किया गया. इस अवसर पर गत कार्यकारी मंडल की बैठक के पश्चात दिवंगत हुए महानुभावो को श्रधांजलि अर्पित की गई. दिवंगत हुए अखिल भारतीय महानुभावो मे से गुजरात से संबंधित श्री अरुणभाई यार्दी – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व अ.भा.अध्यक्ष, गुजरात,  श्रीमती मृणालिनी साराभाई – प्रसिद्ध नृत्यांगना ने श्रधांजलि अर्पण की गई.

संघ कार्य स्थिति के विषय मे श्री मुकेश भाई ने बताया कि वर्तमान समय मे 36,867 स्थानों पर 56,859 शाखा,  13,784 साप्ताहिक मिलन एवं 8226 संघ मण्डली कार्यरत है. गत मार्च माह के बाद आयोजित संघ शिक्षा वर्ग मे 33,233 स्थानों पर से 1,12,520 स्वयंसेवको की उपस्थिति रही. शारीरिक विभाग के अंतर्गत इस वर्ष 63,836 स्वयंसेवको द्वारा 15 करोड़ 67 लाख प्रहार लगाये गए.

सेवा विभाग के तत्वावधान में विकसित होते हुए विभिन्न प्रयोग चल रहे हैं। संपूर्ण देश में विभिन्न राज्यों में स्वयंसेवकों द्वारा संचालित न्यासों के माध्यम से लगभग 1,52,388 सेवा कार्य चल रहे हैं।

3 से 5 अप्रैल, 2015 को अखिल भारतीय स्तर पर भव्य ‘‘सेवा संगम’’ दिल्ली में आयोजित किया गया। ‘‘सेवा संगम’’ में सभी राज्यों से 700 से अधिक सेवा संस्थाओं से 3,050 प्रतिनिधि सहभागी हुए।

गुजरात की कार्य स्थिति के विषय मे उन्होंने बताया कि वर्तमान मे 1,402 शाखा, 820 साप्ताहिक मिलन, 710 संघ मंडल कार्यरत है. गुजरात प्रांत में माननीय सरकार्यवाह श्री भय्याजी की उपस्थिति में एक सामाजिक सदभाव बैठक का आयोजन किया गया। 74 जाति-बिरादरियों से 183 महानुभाव उपस्थित रहे। समसामायिक विषयों पर संतोषजनक चर्चा रही।

उत्तर गुजरात में गांधीनगर के निकट ‘‘माणसा’’ ग्राम में संपन्न हुआ। 7 जिलों से 45 खंडों से 137 ग्राम के 411 कार्यकर्ता उपस्थित रहे संमेलन में जैविक कृषि, जल संधारण, सप्तसंपदा संरक्षण, पंचगव्य आदि विषयों पर प्रशिक्षणात्मक चर्चा हुई।

व्यसन मुक्ति के विषय मे एक प्रश्न के उत्तर मे उन्होंने कहाँ कि समाज में फैली ख़राब प्रवृतियो के लिए संघ हमेशा ही जागरण का कार्य करता रहता है. उन्होंने कहाँ कि प्रतिनिधि सभा मे तीन प्रस्ताव पारित जिसमे

पहला प्रस्ताव प्रभावी स्वास्थ्य रक्षा एवं सस्ती व सुलभ चिकित्सा की आवश्यकता पर था.

दूसरा प्रस्ताव गुणवत्तापूर्ण एवं सस्ती शिक्षा सबको सुलभ हो विषय पर था.

तीसरे प्रस्ताव दैनन्दिन जीवन में समरसतापूर्ण व्यवहार करने पर अनुरोध किया गया है. उन्होंने बताया कि गुजरात मे समरसता से संबधित 1000 से अधिक कार्यक्रम किये गए है. गणवेश परिवर्तन के विषय मे उन्होंने कहाँ कि संघ के गणवेश मे समयानुकूल परिवर्तन होते रहे है उसी क्रम मे पिछले 5 वर्ष से यह विषय विचाराधीन था. इस वर्ष गणवेश में निकर के स्थान पर भूरे रंग की पेंट ऐसा परिवर्तन किया गया है.

पत्रकार परिषद मे प्रांत प्रचार प्रमुख श्री प्रदीप भाई जैन, महानगर प्रचार प्रमुख श्री अभिमन्यु सम्राट सहित बड़ी संख्या मे पत्रकार मित्र उपस्थित रहे.

 

Periodicals