15 जनवरी 2021
नई दिल्ली। आज परम पूज्य सरसंघचालक डॉ. मोहन राव भागवत जी ने दिल्ली में मंदिर मार्ग स्थित महर्षि वाल्मीकि मंदिर में माथा टेका कर श्री रामजन्मभूमि निधि समर्पण महाअभियान का प्रारम्भ किया। इस अवसर पर मंदिर के पूज्य संत स्वामी श्री कृष्ण शाह विद्यार्थी जी महाराज ने पू सरसंघचालक जी का स्वागत किया।
सरसंघचालक जी ने स्वामी जी को श्री राम मंदिर का प्रारूप भेंट किया।
इस निधि समर्पण महाभियान में स्वामी श्री कृष्ण शाह विद्यार्थी जी महाराज जी ने भी अपना योगदान दिया और अयोध्या में भगवान श्री राम जन्मभूमि मंदिर परिसर में भगवान वाल्मीकि जी की गरिमा के अनुरूप उनका विग्रह स्थापित करने पर भी चर्चा हुई। इस दौरान महर्षि वाल्मीकि मंदिर परिसर में महात्मा गांधी जी से जुड़ी स्मृतियों को श्री कृष्ण शाह जी महाराज ने सरसंघचालक जी से साझा किया।