शिक्षण के माध्यम से राष्ट्र निर्माण करने का दायित्व शिक्षक का है – श्री ओ.पी.कोहली जी

वि.सं.केंद्र-गुजरात :

विद्याभारती एवं मोरबी शिशुमंदिर परिवार द्वारा गुजरात के मोरबी सनाला के पास 7 करोड़ रुपए की लागत से बने सरस्वती माध्यमिक संकुल भवन का लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 3 मई, रविवार को किया गया.

इस अवसर पर बोलते हुए महामहिम राज्यपाल श्री ओ. पी. कोहली जी ने कहाँ कि अंग्रेजी विषय अन्य विषयो की तरह स्वीकार करना चाहिए, परन्तु अंग्रेजी माध्यम को मातृभाषा पर हावी नहीं होने देना चाहिए. उन्होंने अंग्रेजी माध्यम का हठाग्रह रखकर बच्चो पर बोझ डालने वाले अभिभावकों की निंदा करते हुए कहाँ शिक्षा मानसिक गुलामी से मुक्ति प्राप्त करने का साधन है. शिक्षा ऐसी होनी चाहिए जो मानसिक गुलामी से बचाए.

आजकी शिक्षा पद्धति के अनुसंधान मे पांच यक्ष प्रश्न करते हुए आपने कहाँ कि

1. बच्चो को हम क्या पढ़ा रहे है ?

2. कौन पढ़ा रहा है ?

3. किस तरह पढ़ा रहा है ?

4. किसलिए पढ़ा रहा है ?

5.किस भाषा मे पढ़ा रहा है  ?

यदि इन  पांच प्रश्नों पर चिंतन किया जाय तो शिक्षण पद्धति के विषय मे वास्तविकता ध्यान मे आएगी. आज का शिक्षण अधुरा है कोई भी व्यक्ति पढ़कर बाहर निकलता है तो वह अपने सामाजिक दायित्व को भूल जाता है, आज शिक्षण केवल व्यवसाय तक सीमित रह गया है इससे व्यक्ति धन कमा सकता है लेकिन आदर्श व्यक्ति नहीं बन सकता.

उन्होंने कहाँ कि शिक्षण के लिए स्वामी विवेकानंद जी से लेकर महर्षि अरविंद तक काफी चिंतन किया गया है और उसमे सत्व भी है. उसी पद्धति से भारतीय संस्कृति और भारतीयता का गौरव बढेगा.  मात्र वेतन के लिए जो पढ़ाता है वह शिक्षक नहीं कर्मचारी है. शिक्षक को एक मिशन के साथ काम करना चाहिये. बालक में सामाजिक दायित्व का भाव जागृत कर व्यक्ति निर्माण करने का और उसके माध्यम से राष्ट्र निर्माण का कार्य करने का दायित्व शिक्षक का है.

इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्याभारती के अध्यक्ष श्री गोविंद प्रसाद शर्मा ने कहाँ कि शिक्षण गरीबी दूर करने का मार्ग बताता है परन्तु आज की शिक्षण व्यवस्था भारत के अनुरूप नही है. क्योकि आज भी उसका विचार केंद्र यूरोप ही है. उन्होंने शिक्षण व्यवस्था तथा सामाज व्यवस्था पर भी चिंतन मनन किया और कहाँ कि विचारो का गुरुत्व केंद्र भारत होना चाहिए तथा हमारे विचार भारतकेंद्री  होने चाहिए. इस अवसर पर पश्चिम क्षेत्र संघचालक जी श्री जयंतीभाई भाड़ेसिया,  केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री मोहन भाई कुंडारिया, राज्य मंत्री श्री जयंती भाई कवाडिया, स्थानिक विधायक श्री अमृतिया सहित अनेक महानुभाव उपस्थित रहे.

 

112

 

113

Saptrang ShortFest - All Info