राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारकों के अखिल भारतीय प्रशिक्षण वर्ग में भाग लेने आये प. पू. सर संघचालक डॉ. मोहनजी भागवत, सरकार्यवाह श्री भैयाजी जोशी तथा सह सरकार्यवाह श्री कृष्णगोपालजी ने कल कच्छ (गुजरात) के मांडवी में स्थित श्री श्यामजी कृष्ण वर्मा स्मारक की मुलाकात कर श्रद्धासुमन अर्पित किये।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारकों का अखिल भारतीय प्रशिक्षण वर्ग कच्छ (गुजरात), के मांडवी तहसील के रामपरा वेकरा गाँव में स्थित स्वामीनारायण गुरुकुल में चल रहा है. इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का प्रारम्भ 11 नवम्बर से हुआ था, 15 नवम्बर, 2015 तक चलने वाले इस वर्ग में देशभर से 270 विभाग प्रचारक भाग ले रहे है.
संघ की दृष्टी से भारत में 42 प्रांत है जिनके 840 जिलो को 265 विभागों में (2 से 4 जिलो का एक विभाग) विभाजित किया गया है. ऐसे विभाग का दायित्व वहन करने वाले विभाग प्रचारकों का यह प्रशिक्षण वर्ग है. इस वर्ग में पू. सरसंघचालक मा. मोहनराव भागवत, सरकार्यवाह श्री भैयाजी जोशी सहित सभी अखिल भारतीय पदाधिकारी एवं 11 क्षेत्रों के क्षेत्र प्रचारक मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण देने हेतु भाग ले रहे है.