श्री सीताराम केदिलयाजी ने 10250 किलोमीटर की यात्रा के साथ 13वें राज्य में प्रवेश किया है.

गोपालगंज (बिहार). राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व प्रचारक सीताराम केदिलया की भारत परिक्रमा पद यात्रा ने बिहार में प्रवेश कर लिया. 67 वर्षीय सीताराम जी 10250 किलोमीटर की यात्रा के बाद भी काफी उत्साह के साथ आगे बढ़ रहे हैं. अपनी पद यात्रा के दौरान 13वें राज्य में प्रवेश किया है. अभी तक केदिलया जी 12 राज्यों की यात्रा कर चुके हैं. सीताराम जी ने उत्तर प्रदेश में 150 दिनों की यात्रा पूरी करने के पश्चात गोपालगंज जिला से बिहार में प्रवेश किया, गोपालगंज जिला राज्य के उत्तर पश्चिम में स्थित है, और जिला के पश्चिमी हिस्से में गंडकी नदी बहती है. जिला का अधिकांमश हिस्सा मैदानी और भूमि उपजाऊ है.

2

सीताराम जी की भारत परिक्रमा पद यात्रा का उद्देश्य ग्राम विकास और ग्रामीण जीवन की बेहतरी के संदेश को आम जन तक पहुंचाना है. पद यात्रा ने आज 883 िदन की अविध पूरी कर ली है. बिहार राज्य में प्रवेश से पूर्व 02 अगस्त 2014 को सीताराम जी की पदयात्रा ने उत्त प्रदेश में प्रवेश किया था, करीब 150 दिन की अवधि के दौरान ऐतिहासिक महत्व के स्थानों अयोध्या, चित्रकूट, प्रयाग, काशी सिहत अन्य का भ्रमण किया. इसी अवधि में सीताराम जी ने दो दिन नेपाल का भी भ्रमण किया, 26 दिसंबर को कुशीनगर में भ्रमण के दौरान भगवान बुद्ध के महानिर्वाण स्थल भी गये. 31 दिसंबर को यात्रा बिहार में प्रवेश कर गयी.

4

5

7

8

Saptrang ShortFest - All Info