9 अगस्त, 2012 को कन्याकुमारी से भारत परिक्रमा यात्रा पर निकले श्री सीतारामजी केदिलाय ने 962 दिन में लगभग 11,300 कि.मी. की यात्रा पुरी कर 30 मार्च को असम के श्री रामपुर, जिला- कोकराझार में प्रवेश किया। जहां ग्रामवासिओ ने उनका भक्ति पूर्वक स्वागत किया।
असम उनकी यात्रा का 15वाँ राज्य है. अरुणाचल प्रदेश सहित पूर्वोत्तर राज्यों में श्री सीतारामजी दिसंबर 2015 तक यात्रा करेगे. तत्पश्चात दक्षिण बंग प्रांत तथा ओडिशा में उनकी यात्रा रहेगी.
श्री केदिलाय जी की दिनचर्या में गांव में रात्रि निवास , वहाँ के युवाओ से वार्तालाप करते है तथा गांव के मंदिर मैं सामूहिक प्रार्थना करते है. दूसरे दिन प्रातः अगले गांव के लिए उनकी पद यात्रा प्रारंभ हो जाती हैं. ग्राम राज्य – राम राज्य के ध्येय के साथ निकले श्री सीताराम जी प्रतिदिन 10 कि.मी. का प्रवास करते है. श्री सीताराम जी 5 वर्ष में 15,000 कि.मी. की भारत परिक्रमा यात्रा के संकल्प के साथ निकले हैं.