भोपाल (विसंकें). राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक का विधिवत शुभारंभ 12 अक्टूबर को प्रात: 8:30 बजे होगा. बैठक में संघ के कार्य विस्तार, वर्तमान में चल रहे कार्यों का वृत्त एवं कार्यों की उपलब्धि का वृत्त प्रस्तुत किया जाएगा. इसके साथ ही अगले तीन वर्ष की कार्य योजना के बिन्दुओं पर भी संघ का अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल विचार विमर्श करेगा. संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख डॉ. मनमोहन वैद्य जी ने प्रेसवार्ता में जानकारी प्रदान की. इस अवसर पर अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख नरेंद्र कुमार जी और प्रांत कार्यवाह अशोक अग्रवाल जी भी उपस्थित रहे.
डॉ. मनमोहन जी ने कहा कि कार्यकारी मंडल की बैठक में संघ कार्य के विस्तार एवं दृढ़ीकरण के साथ ही संघ की विभिन्न गतिविधियों के संबंध में चिंतन-मंथन होगा. बैठक में संघ के अखिल भारतीय अधिकारी, 11 क्षेत्रों के अधिकारी एवं 42 प्रांत के प्रचारक शामिल हो रहे हैं. यह संख्या लगभग 300 है. इससे पहले कार्यकारी मंडल की बैठक में विविध संगठन के पदाधिकारी भी शामिल होते थे. परंतु, इस वर्ष से परंपरा बदली है. विविध संगठन के पदाधिकारियों की बैठक वृंदावन में हो चुकी है. कार्यकारी मंडल की बैठक में जनसंगठन के नाते वनवासी कल्याण आश्रम, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, विश्व हिन्दू परिषद, किसान संघ, विद्या भारती और भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारी शामिल हो रहे हैं.