दिनांक 1 जून, शनिवार
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, गुजरात/ सौराष्ट्र प्रांत द्वारा आयोजित संघ शिक्षा वर्ग, प्रथम वर्ष के समारोप सत्र का आयोजन ब्राइट स्कूल, नरोडा, कर्णावती में किया गया. इस कार्यक्रम में निरमा लिमिटेड के वाईस चेयरमैन श्री राकेश भाई पटेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे.
इस अवसर पर कार्यक्रम के वक्ता डॉ. भरत भाई पटेल (मा. प्रांत संघचालक, रा.स्व. संघ-गुजरात प्रांत) ने अपने उद्बोधन में कहा कि, संघ कोई संस्था नहीं है, संगठन है. अतः दूसरी संस्थाओं के आधार पर संघ को नहीं समझा जा सकता है. संघ व्यक्तिगत स्वार्थ से ऊपर उठकर राष्ट्र के लिए कार्य करने वाले स्वयंसेवको का निर्माण करने का कार्य करता है. ऐसे स्वयंसेवकों के साथ समाज की सर्व सज्जन शक्ति को सहयोगी बनाकर भारतमाता को गौरव पूर्ण स्थान पर विराजीत करने का कार्य संघ कर रहा हे. विविधता में एकता, समन्वय, त्याग, संयम, कृतज्ञता जैसे मूल्यों का नाम हिंदुत्व है, जिसका आधार सत्य और आध्यात्मिकता है. समाज मे व्याप्त कुरीतिओ का सामूहिक प्रयास से निर्मूलन करके एकरस समाजजीवन निर्माण करने के कार्य में संघ समाजजीवन के अनेक पहलुओं जैसे कुटुंब प्रबोधन, ग्राम विकास, गौ सेवा, सामाजिक समरसता, पर्यावरण जैसे अनेक क्षेत्रों में कार्यरत है.
इस कार्यक्रम मे पश्चिम क्षेत्र के मा. संघ चालक श्री जयंतीभाई भाडेसीया, गुजरात राज्य के माननीय मुख्यमंत्री श्री विजयभाई रुपानी, मा. उपमुख्य मंत्री श्री नितिनभाई पटेल, कर्णावती महानगर की महापौर श्रीमती बीजलबेन पटेल, संत महंत सहित अनेक नागरिक बड़ी संख्यामे उपस्थित रहे.
इस वर्ग में 399 स्वयंसेवको ने प्रशिक्षण प्राप्त किया.