समाज सुधारक महेंद्रलाल सरकार का जन्म दिन – 2 नवंबर 1833

भारत के एक होमियोपैथ चिकित्सक, समाजसुधारक, तथा वैज्ञानिक चेतना के प्रसारक नेता थे।  महेंद्रलाल सरकार का जन्म 2 नवंबर 1833 को हुआ था. जहां भारत में आज भी अंग्रेजी दवाईयों का दबदबा है, वहां उन्होंने अंग्रेजी दवाइयों के सामने होम्योपैथी को बढ़ावा दिया. वह मानते थे कि जो असर होम्योपैथी दवाइयों में हैं, वो किसी अंग्रेजी दवा में नहीं है. आज भी ऐसी कई बीमारियां है जिनका इलाज होम्योपैी दवाइयों से किया जाता है.

उन्होंने साल 1876 में फादर यूजेन लफॉ के साथ मिलकर इंडियन एसोसिएशन फॉर द कल्टिवेशन ऑफ साइंस की नींव रखी. यह देश का सबसे पुराना रिसर्च इंस्टीट्यूट है.  वे बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय, रामकृष्ण परमहंस और त्रिपुरा के महाराजा जैसे दिग्गजों के डॉक्टर थे. उन्हें कई बार कलकत्ता मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई के दौरान कई विषयों पर लेक्चर देने का मौका मिला.

ब्रिटिश मेडिकल एसोसिएशन की एक बैठक में होम्योपैथी को पश्चिमी इलाज से बेहतर बताया था. उन्होंने दवाओं से जुड़कर पारंपरिक यूरोपीय अध्ययन करने के बावजूद होम्योपैथी में ज्यादा यकीन दिखाया.

#vskgujarat.com

Saptrang ShortFest - All Info