नई दिल्ली. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत जी ने आज नई दिल्ली में 30 से अधिक देशों के मीडिया प्रतिनिधियों से भेंट की. इस अवसर पर 50 से अधिक मीडिया संगठनों के 80 से अधिक पत्रकार उपस्थित थे.
आज का कार्यक्रम एक सतत चलने वाली प्रक्रिया का हिस्सा था, जिसके अन्तर्गत सरसंघचालक जी समाज के विभिन्न वर्गों से निरंतर रचनात्मक संवाद करते हैं.
यह संवाद लगभग ढाई घंटे चला. श्री मोहन भागवत जी ने विदेशी मीडिया प्रतिनिधियों के साथ संघ के दृष्टिकोण एवं कार्य की जानकारी दी. इसके उपरांत हुए प्रश्न उत्तर सत्र में विविध विषयों पर रचनात्मक चर्चा की.
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह माननीय सुरेश (भय्याजी) जोशी, सह सरकार्यवाह डॉ. मनमोहन वैद्य जी, डॉ. कृष्णगोपाल जी, उत्तर क्षेत्र संघचालक डॉ. बजरंगलाल गुप्त जी और दिल्ली प्रांत संघचालक कुलभूषण आहूजा जी भी उपस्थित थे.
अरुण कुमार
अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ
24 सितंबर, 2019