सामाजिक समरसता मंच द्वारा डॉ. बाबासाहेब आम्बेडकर की जन्म जयंती पर “समरसता प्रदर्शनी”

14 अप्रैल, सामाजिक समरसता मंच, कर्णावती, गुजरात द्वारा डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर जी की 125वी जन्म जयंती के अवसर पर कर्णावती के सारंगपुर क्षेत्र मे  एक” समरसता प्रदर्शनी” का आयोजन किया गया. समरसता प्रदर्शनी का उद्घाटन श्री हिम्मत सिंह राठोड (क्षेत्रीय अधिकारी, भारत विकास परिषद) के करकमलो से डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जी कि प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया.

इस अवसर पर समरसता मंच की द्वारा आयोजित पुस्तक बिक्री केंद्र मे लोगो ने विशेष रूचि दिखाई. इसके अलावा निशुल्क छास वितरण का भी आयोजन किया गया जिसका बड़ी संख्या मे नगरजनो ने लाभ लिया.

श्री अमृत भाई कड़ीवाला ( मा. पूर्व संघचालक जी, रा.स्व.संघ, गुजरात प्रांत), श्री महेश भाई परीख ( मा. संघचालक, रा.स्व.संघ, कर्णावती महानगर) श्री शैलेष भाई पटेल (सहकार्यवाह, रा.स्व.संघ, गुजरात) श्री सुनील भाई बोरिसा (कर्णावती महानगर कार्यवाह) इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित रहे.

कर्णावती के महापौर श्री गौतम भाई शाह तथा स्थानिक सांसद श्री किरीट भाई सोलंकी सहित अनेक गणमान्य नागरिको ने समरसता मंच के केंद्र की मुलाकात ली. समरसता मंच के पदाधिकारी श्री नटूभाई वाघेला, श्री रणछोड़भाई सोलंकी, डॉ. विजयभाई झाला, श्री मूलचंदभाई राणा, श्री मधुकांत भाई प्रजापति तथा श्री शार्दुल भाई सहित अनेक वरिष्ठ अग्रणियो सहित सामाजिक कार्यकर्ता कार्यक्रम मे उपस्थित रहे.

2
श्री हिम्मत सिंह राठोड (क्षेत्रीय अधिकारी, भारत विकास परिषद)
3
श्री अमृत भाई कड़ीवाला ( मा. पूर्व संघचालक जी, रा.स्व.संघ, गुजरात प्रांत)
6
श्री महेश भाई परीख ( मा. संघचालक, रा.स्व.संघ, कर्णावती महानगर)

7

पुस्तक बिक्री केंद्र

Saptrang ShortFest - All Info