सेवारत संघ

25 जून, गुरुवार को गुजरात मे हुई भारी वर्षा के कारण कुछ जिलो मे भारी नुकशान हुआ है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, अमरेली विभाग, गुजरात द्वारा असरग्रस्तो को फ़ूड पेकेट का वितरण, क्षेत्र की सफाई, मृतक पशुओ को हटाना आदि कार्य प्रारंभ किया गया है.

गुजरात के अमरेली जिले मे जहाँ सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है वहां के 26 गांवों मे पहले सर्वे किया गया बाद मे राजकोट, मोरबी, वांकानेर, शिहोर, बोटाद, भावनगर, जूनागढ़ आदि गांवों के स्थानिक कार्यकर्ताओ द्वारा 4,500 कीटो (भोजन सामग्री तथा नित्य आवश्यकता की अन्य वस्तुओ सहित) का वितरण किया गया.

संघ के 800 स्वयंसेवक दिनरात राहत कार्यो मे लगे हुए है. रविवार को अन्य 425 स्वयंसेवक सेवाकार्य मे जुडेगे.  रा.स्व.संघ, गुजरात प्रांत के सह कार्यवाह श्री किशोरभाई मुंगलपरा तथा भावनगर विभाग कार्यवाह श्री देवेन्द्रभाई दवे के मार्गदर्शन मे अमरेली जिले मे स्थित खेडावाड ब्राह्मण समाज के भवन से राहत कार्य का संकलन किया जा रहा है.

1

 

6

 

10

 

 

Saptrang ShortFest - All Info