“हम इस देश में दो संवधान और दो अलग कानून नहीं चलने देंगे – ​श्री प्रवीण तोगड़िया

जम्मू।  रविवार को विहिप की गोल्डन जुब्ली के मौके पर जम्मू में रैली के दौरान श्री प्रवीण तोगड़िया ने  कहा , “मुफ्ती ​सईद  के पाकिस्तान की तारीफ करने और जम्मू-कशमीर में विधानसभा चुनाव के दौरान पाकिस्तान, हुर्रियत और आतंकियों को बेहतर माहौल बनाने का श्रेय देने वाले बयान पर आज भारतीय नागरिक शर्मिदगी महसूस कर रहे हैं।”

इस कार्यक्रम में​ प्रांत संघचालक ब्रिगेडियर सुचेत सिंह, भाजपा के राज्याध्यक्ष जुगल किशोर शर्मा और पार्टी के अन्य नेताओं के साथ भाजपा के जनरल सचिव अशेक कॉल भी मौजूद थे। आर्टिकल 370 पर तोगड़िया ने कहा, “हम इस देश में दो संवधान और दो अलग कानून नहीं चलने देंगे। मैं आपको बता रहा हूं कि आर्टिकल 370 खत्म होगा। इसके खत्म होना ही पडेगा। देश का प्रधानमंत्री देश कि अन्य किसी भी हिस्से से एमपी बन सकता है, लेकिन वह श्रीनगर से नगर निगम तक का भी चुनाव नहीं लड़ सकता, हम अब और यह बर्दाश्त नहीं करने वाले।”

श्री तोगड़िया  ने तर्क दिया कि जम्मू-कशमीर को भी भारत में उसी तरह मिलाया गया था, जिस तरह हैदराबाद और जूनागढ़ को मिलाया गया था, फिर जम्मू-कशमीर को यह स्पेशल स्टेटस क्या दिया जाना चाहिए। यही नहीं तोगड़िया ने पश्चिम पाकिस्तान से आए शरणार्थियों को भी भारतीय नागरिकता देने की बात की। उन्होंने कहा, “कोई भी सरकार अगर इसकी खिलाफत करेगी तो यह हमें स्वीकार्य नहीं होगा।”

श्री तोगड़िया ने मुफ्ती सईद के लिए कहा, “मुफ्ती सईद तुम्हें जनता का शुक्रिया अदा करना चाहिए, जिन्होंने तुम्हें मुख्यमंत्री बनाया है। तुम्हें राज्य में शांति, तरक्की और समृदि्ध के लिए काम करना चाहिए, नहीं तो यही जतना तुम्हें कान से पकड़कर घर में बैठा देगी।”मुफ्ती से उनके बयान के लिए माफी की मांग करते हुए उन्होंने ने कहा, “क्या तुम अगला विधानसभा चुनाव पाकिस्तान में लड़ने वाले हो? आप यहां सत्ता में हिंदुओं की दया से बैठे हो।”

आलम को फिर से गिरफ्तार करने पर उन्होंने ने कहा, “कानून के नाम पर लोगों को पागल मत बनाओ आलम को पहले जेल में कैसे डाला था? भारत में “गो इंडिया गो” जैसे नारे लगाने वालों के लिए केवल फांसी की सजा होनी चाहिए।” तोगड़िया ने यह भी कहा कि आत्मसमर्पण करने वाले आतंकवादियों को पुलिस में भर्ती कर मुफ्ती एक और गलती करने जा रहे हैं,  “ऎसा कर क्या वे राज्य पुलिस में पाकिस्तानी आर्मी बनाने की कोशिश कर रहे हैं? .

togadia-l

Saptrang ShortFest - All Info