मेरठ / गाजियाबाद : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. श्री मोहनराव भागवत ने कहा कि भारत एक हिन्दू राष्ट्र है, यह पूरी तरह से सत्य है. दुनिया भारत के विश्व गुरु बनने का इंतजार कर रही हैं, लेकिन यह काम हमें ही करना होगा। हम सभी को अच्छा और सच्चा हिन्दू बनकर संगठित होना पड़ेगा। इसके बाद भूले – भटके लोगो को ध्यान में आएगा और वह वापस होंगे। उन्होंने कहा कि जाति-पाति के भेदभाव को मिटाकर समाज में समरसता का वातावरण बनाने की जरुरत हैं, भारत का भाग्य बदलते देर नहीं लगेगी.
रविवार को मेरठ विभाग के स्वयंसेवक समागम एवं गाजियाबाद में कमला नेहरू नगर में स्वयंसेवक संगम को संबोधित करते हुए श्री मोहनजी ने कहा कि , “संघ ने बड़े संघर्ष किए हैं, उसका परिणाम है कि आज परिस्थितियां हमारे अनूकुल हैं. लेकिन अनुकूलता का मतलब यह कतई नहीं है कि हम आराम की मुद्रा में आ जाएं. अब हमें और भी ज्यादा कार्य करने की जरूरत है.
श्री मोहनजी ने स्वयंसेवकों को सदैव सक्रिय रहने की बात कही, और कहा कि समाज को जागरूक करने का काम जारी रखना होगा. उन्होंने कहा कि भारत माता का प्रत्येक पुत्र हिंदू है. फिर चाहे वह किसी भी संप्रदाय, जाति, क्षेत्र का क्यों न हो ? उनका कहना था कि अब परिस्थितियां अनुकूल हैं. मां भारती के प्रत्येक पुत्र को उसका गौरव समझाओ.
एकता के लिए एकरूपता पर बल देते हुए डॉ. मोहन भागवत ने कहा कि भारत भूमि का पुत्र भारतीय पूर्वजों का वंशज है, और उनकी संस्कृति सनातन संस्कृति है जिसको आज भारतीय संस्कृति भी कहते हैं. उसके अनुसार देशकाल परिस्थिति सुसंगठित जीवन जीने का प्रयास करनेवाला प्रत्येक व्यक्ति समाज का अंग है. उन्होंने कहा कि दिखता अलग-अलग है लेकिन मूल में एक है. उस अलग-अलग को स्वीकार करो उसका सम्मान करो. एक-दूसरे को बदलो मत, जो जैसा है वैसा ही ठीक है वैसा ही रहकर वह हमारा अपना भाई है. विविधताओं का सम्मान करो. विविधताओं के मूल में एकता को देखो. यह भारत वर्ष का मूल है. उन्होंने कहा कि हिंदुत्व का विचार ही दुनिया का एकमात्र ऐसा विचार है, जो हम सब को जोड़ता है. हिंदू बनकर संपूर्ण देश के लिए जीना है, केवल अपने स्वार्थ के लिए जीना नहीं है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का एक मात्र लक्ष्य राष्ट्र को विश्व गुरु बनाना है. इस महान कार्य को पूर्ण करने के लिए हमें योग्य बनना होगा. कोई भी कार्य पूर्ण शक्ति से किया जाता है. इसलिए वैश्विक मंच पर अपनी अलग पहचान बनाने के लिए हमें शक्तिशाली बनना होगा.
उन्होंने कहा कि संघ के लिए यह बड़ा अनुकूल समय है, जबकि पहले तो बड़ी उपेक्षा का समय था. संघ के विचार की कोई मान्यता नहीं थी, न तो दुनिया में और न ही देश में. उन्होंने कहा, “विपरीत परिस्थितियों में भी संघ के संस्थापक डॉ. हेगड़ेवार ने संपूर्ण हिन्दू समाज को संगठित करने के लिए संघ की शाखाएं शुरू कर दी थीं और दुनिया के इतिहास में किसी भी स्वयंसेवक संगठन का इतना लंबा और कटु विरोध नहीं हुआ जितना हमारा, हमारे ही देश में हुआ. बहुत कठिन समय में हमें आगे बढ़ना पड़ा.”
लोग कहते हैं कि हम संघ की शाखाओं का कैंप लगाकर शक्ति प्रदर्शन करते हैं. लेकिन हम शक्ति का प्रदर्शन नहीं करते वरन शक्ति का दर्शन करते हैं और यह हम दिखाने के लिए नहीं, बल्कि मूल्याकंन के लिए करते हैं. स्वयंसेवक समागम में संघ के व्यापक भाव को दर्शाते हुए भागवत ने कहा कि संघ स्वयं को योग्य बनाने के लिए है. बाहर से देखकर संघ की बात करना उचित नहीं. यह आपका घर है, जब चाहें आएं, परखें, न ठीक लगे तो लौट जाएं. उन्होंने कहा कि पाश्चात्य देश एक भाषा, एक पंथ, एक देव की परिपाटी पर बढऩे की बात करते हैं लेकिन हमारा देश विविधताओं से भरा है. विविधता में एकता असल हिंदुत्व है. उन्होंने कहा कि हमारे देश में भले ही लोग अलग-अलग दिखते हैं लेकिन वे सभी मूलतः एक हैं, क्योंकि हिंदुत्व का विचार सबको एक कर संपूर्ण देश के विकास का मार्ग प्रशस्त करता है.
भागवत ने जोर देकर जाति-धर्म के भेदभाव को भूलाकर समस्त हिंदुओं को एकजुट होने का आह्वान किया. इसके लिए उन्होंने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आम्बेडकर, भगवान बुद्ध, महात्मा गांधी और सुभाषचंद्र बोस के कथनों का उदाहरण दिया. उन्होंने कहा, हम सभी जाति-पाति के भेदभाव की खामी का ज्ञान रखते हैं, लेकिन वर्षों पुरानी संकीर्ण आदत छूटती नहीं, इसे तजना होगा.