हुतात्मा कारसेवक कोठारी बंधुओं की पूज्य माँ श्रीमति सुमित्रा देवी कोठारी के निधन का दु:खद समाचार मिला। उनके परिवार को मेरी सांत्वना। श्रध्देय वीर माता की स्मृति पर संघ की ओर से मेरी भावभीनी श्रध्दांजली व्यक्त करता हूँ। ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि परिवार को दु:ख सहन करने की शक्ति दें तथा दिवंगत आत्मा को प्रभु चरणों में शाश्वत स्थान दें।
दत्तात्रेय होसबाले
सहसरकार्यवाह, रा. स्व. संघ