​कच्छ : पश्चिमी सीमा ​पर 1971 मे पाकिस्तान से भारत आये गांव में मनाया गया रा.स्व.की ​शाखा का वार्षिकोत्सव

कच्छ, ​ गुजरात : भारत की पश्चिमी सीमा​, गुजरात में ​कच्छ के पश्चिम छोर नारायण सरोवर के पास आये नवानगर गाँव की शाखा का वार्षिकोत्सव दिनांक 15 मार्च  2015 को उत्साह पूर्ण संपन्न हुआ.

नवानगर गांव के निवासी रुढिचुस्त होते हुए भी अच्छी संख्या मे मातृशक्ति ने​ संघस्थान पर पूर्ण समय उपस्थित रह कर ​स्वयंसेवको का उत्साहवर्धन किया.

भारत की ​सीमा पर उत्सव था. ​उसी के अनुरूप​ बौद्धिक भी सीमा जनकल्याण समिति गुजरात के सह मंत्री ​श्री ​भरता गोरसीया का रहा.

​भारत की इस ​पश्चिमी सीमा पर प्रतिदिन शाम ​भारत माता की जय का घोष गूंजता हैं क्योकि राष्ट्रिय स्वयंसेवक संघ की यह सायं शाखा 1989-90 ​नियमित रूप से लगती हैं. ​
इस गाँव की विशेषता यह ​हैं ​कि पूरा गाँव सन 1971 मे पाकिस्तान से ​भारत ​आया है​.  ​गाँव की जनसँख्या लगभग 1,200 हैं. अधिकतर लोग मजदूरी एवं खेती करते हैं. गाँव की बहने पशुपालन और हस्तकला के व्यवसाय से जुड़ी हैं.
112
113
114
115
116

Periodicals