श्री मोदी ५ करोड़ युवा बेरोजगारों को रोज़गार देंगे – डॉ. प्रवीण तोगडिया

विश्व हिन्दू परिषद् के वरिष्ठ नेता प्रवीण  तोगड़िया ने रविवार को एक सभा को संबोधित करते हुए कहा की मोदी के नेतृत्व में न सिर्फ युवा  बेरोजगारों को रोजगार और नौकरियां मिलेगी अपितु विदेशी मुद्रा बाज़ार में भारतीय रूपया मज़बूत होगा जिसके परिणामस्वरुप  क्रूज़ मिज़ाइल जैसे अत्याधुनिक हथियारों को खरीदना भारत के लिए संभव होगा. उन्होंने कहा की विकास से भी अधिक आवश्यक हिन्दुओं की सुरक्षा है.

​श्री ​ तोगड़िया विश्व हिन्दू परिषद् अपने ५० वर्ष पूर्ण करने के उपलक्ष में आयोजित हिन्दू सम्मलेन को संबोधित कर रहे थे. ​उन्होंने कहा कि अब इस देश में विकास की बात हो रही है साथ ही गुजरात की राजधानी गांधीनगर में वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन चल रहा है. ​वि. हि. प. और गुजरात की मुख्य मंत्री आनंदीबेन के कार्य के लिए शुभ कामनाये देती है. उन्होंने कहा कि बहुत समय के पश्चात शासन बदला है और उन्होंने आशा व्यक्त की कि प्रधान मंत्री नरेन्द्रभाई मोदी के नेतृत्व में ५ करोड़ युवा अब बेरोजगार नहीं रहेंगे.

उन्होंने कहा कि हिन्दू तो पहले से ही वैभव संपन्न थे परन्तु मुग़लों और अंग्रेजों ने हिन्दुओं की संपत्ति लूट ली और उन्हें क्योंकि हिन्दू अपनी सुरक्षा नहीं कर पाए उन्होंने गौ मूत्र से बने प्रसाधनों और स्वास्थ्य के लिए वि. हि. प. की हेल्प लाइन की चर्चा करते हुए कहा कि स्वर्ण युग पुन: आने वाला है. उन्होंने कहा कि हिन्दुओं के लिए सर्वोत्तम समय आ गया है और राम मंदिर के निर्माण का कार्य अब पूर्ण हो जाना चाहिए. सभा में अन्य वक्ताओं ने कहा की धर्मानान्तरण के शिकार सबसे ज्यादा हिन्दू ही हुए है और हिन्दुओं को ही इसका बड़ा नुकसान हुआ है. सभा में कुछ वक्ताओं ने अहमदाबाद का नाम बदल कर कर्णावती करने की मांग की.

इस अवसर पर राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट पूर्णिमा अडवाणी ने धर्म ग्रन्थ ‘गीता’ और ‘रामायण’ को उद्र्त करते हुए कहा कि जब तक माताएं अपने बच्चो को भारतीय मूल्यों और संस्कृति के बारे में अवगत नहीं कराएगी तब तक बलात्कार और अन्य अपराधों का अंत नहीं होगा

​​

Periodicals