माधव स्मृति न्यास – कर्णावती द्वारा 15 फरवरी को आयोजित “श्री गुरूजी व्याख्यान माला” में राष्ट्रीय स्वयसेक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहनजी भागवत ने “वैश्विक संदर्भ में भारत की भूमिका” विषय पर पाथेय दिया. कार्यक्रम मंच पर मोहनजी भागवत के साथ पश्चिम क्षेत्र संघचालक डॉ. जयंती भाई भाड़ेसिया, गुजरात प्रांत संघचालक डॉ. भरत भाई पटेल, माधव स्मृति न्यास के न्यासी गौतम भाई सम्राट उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन न्यास के न्यासी भानु भाई चौहाण ने किया तथा माधव स्मृति न्यास की जानकारी न्यासी डॉ. सुनील भाई बोरीसा ने दी.