रक्षामंत्री श्रीमती निर्मला सीतारामन,गुजरात के मुख्यमंत्री श्री विजयभाई रुपाणी व उपमुख्यमंत्री श्री नितिनभाई पटेल सहित बड़ी संख्या में नगरजनो की उपस्थिति में “हिन्दू आध्यात्मिक एवं सेवा संस्थान” द्वारा गुजरात के कर्णावती महानगर में आज प्रातः 8:00 से 10:30 तक साबरमती नदी के तट पर “वंदे मातरम एवं परमवीर वंदना” कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
150 संगीतकारों तथा गायक कलाकारों द्वारा सामूहिक रूप से परमवीर वंदना एवं वंदे मातरम प्रस्तुत किया गया तथा 50,000 विद्यार्थी द्वारा त्रिरंगा ध्वज बनाकर अद्धभुत दृश्य प्रस्तुत किया। परमवीर चक्र से सम्मानित सेना के 21 जवानों के फोटो एवं शौर्यगाथा का परिचय करवाती पुस्तिका का वितरण कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थीओ को किया गया.
लगभग एक लाख लोगों की उपस्थिति में संपन्न हुए इस कार्यक्रम में उपस्थित जनसमुदाय ने वन्देमातरम सामूहिक का गान किया.