About us

विश्व संवाद केंद्र – गुजरात 

देश में राष्ट्रीय भावना को प्रोत्साहन देने और राष्ट्र में जन जागृति लाने को ध्यान में रख कर संवाद केंद (मिडिया सेंटर) की स्थापना का विचार किया गया. साथ ही यह भी विचार किया गया कि यह संवाद केंद्र उन संस्थाओं / संगठनों को सहयोग करेगा जिनके अपने स्वयं के संवाद केंद्र स्थापित करने का सामर्थ्य नहीं है.

राष्ट्र पर अपना सर्वस्व न्योछावर करने की गौरव पूर्ण परंपरा पर भारत के लोग निश्चित तौर से सदैव तत्पर रहे है. लेकिन दुर्भाग्य से अधिकतर मिडिया तंत्र राष्ट्रीयता को सशक्त करने के समाचारों से दूर रहते है . यह भी देखने में आया कि कई अवसरों पर ऐसे मिडिया तंत्र पूर्वाग्रह से ग्रसित होने से आधी अधूरी,विकृत अथवा तोड़ी मरोड़ी जानकारी देकर देश को दिग्भ्रमित करने के काम में लगे हुए है.

संकल्पना :

वर्तमान समय में राष्ट्रीय विचारों से ओत प्रोत कर देने वाले तथा इस सम्बन्धी संदर्भ सामग्री को सभी प्रकार के संवाद ( मिडिया) माध्यमों को उपलब्ध कराने के उद्देश्य से संवाद केंद्र की स्थापना करने की संकल्पना की गयी. गुजरात संवाद केंद्र की स्थापना अप्रैल 1992 को की गयी और तभी से ही यह केंद्र कार्यरत है.

उद्देश्य :

-राष्ट्रीयता से जुड़े हुए सभी विचारों को अभिव्यक्त करना.

-जनजागरण के माध्यम से राष्ट्रीय चेतना को सशक्त करना.

-बिना भेदभाव के सभी तथ्यों,घटनाओं,आयोजनों का विवरण साहसपूर्ण तरीके से प्रस्तुत करना.

-समान विचारधारा वाले उन सभी संगठनों को सहयोग प्रदान करना.

-राष्ट्रीय महत्व की सभी घटनाओं ,प्रसंगों का राष्ट्रीय स्तर पर प्रचार करना.

-राष्ट्रीय भावना को बल देने वाले प्रादेशिक भाषाओँ में प्रकाशित समस्त साहित्य को दूसरी भाषाओँ में अनुवाद करना तथा उसका राष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशन करने की व्यवस्था करना.

 

 

Vishwa Samvad Kendra – Gujarat

On realizing the Urgency for awakening the nation as a whole and keeping in mind the promotion of nationality, the grand idea of setting up a media centre was conceived. Besides, it was also considered to be an equally important responsibility of such media centre to assist all those institutions/organizations which cannot afford to have their own media centre.

Certainly, the people of Bharat are taking a great pride in its rich heritage of unenviable and long tradition of sacrifice for the nation. But unfortunately, there are quite many media keeping themselves away from such facts of strengthening nationality. It was also noticed that in a number of instances, such media were found engaged in misleading the nation with prejudiced and mutilated, half hearted information.

Conception:

In today’s context of making available such material as well as reference material that are befitting the national thoughts to various media, Vishwa Samvad Kendra was conceived. From April 1992, the present Vishwa Samvad Kendra Gujarat is functioning.

Objectives:

· Manifestation of thoughts which are deeply concerned with nationality.

· Strengthening national spirit through awakening the people.

· Presenting courageously the facts/events/incidences without any sort of prejudice.

· To assist all those institutions/organizations which have identical objectives.

· To give countrywide publicity to all incidences and events of national importance.

· To translate all such literature published in regional languages that merit the strengthening of nationality, and arrange for its publication nationwide.

· To publish books, booklets, that deals with nationality.