अहमदबाद,२९ सप्टेम्बर २०१७: विश्व संवाद एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा संचालित “नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ मास कम्युनिकेशन एंड जर्नालिस्म” के मेनेजिग ट्रस्टी श्री प्रदीप जैन के विशेष निमंत्रण पर अमेरिका स्थित ओक्लाम विश्वविधालय के प्रतिनिधि मंडल के द्वारा भारत एवं अमेरिका के शैक्षणिक संरचनाओं का प्र्स्तृतिकरण किया गया। श्री जेफ़ मोरी, क्रिएटिव डारेक्टर ने मीडिया क्षेत्र में हो रहे स्टार्टअप के बारे में चर्चा कि जबकि अन्ना वकुलिक ऐसोसिएट वाईस प्रेसिडेंट ने विध्यार्थीओ को तकनीकी क्षेत्र में हो रहे बदलाव के बारे में अवगत कराया। इस मीटिंग के दोरान दोनों देशो में शैक्षणिक मुद्दाओं पर चर्चा की गई|
प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने एन.आई.एम्.सी.जे के दृतीय वर्ष के विध्यार्थीओ को इंटर्नशिप के महत्त्व को समझाया जिससे विध्यार्थीओ को करियर बनाने में मदद होगी। विध्यार्थीओ ने प्रतिनिधि मंडल से उनके विध्यार्थी जीवनकाल के बारे में पुछा जिससे उनको प्रोत्साहन मिला। सुश्री श्वेता थवानी जो एन.आई.एम्.सी.जे की विद्यार्थीनि है अमेरिका के इकोनॉमिक स्थिति से संबंधित सवाल पुछा की “ट्रंप के धरती पर वर्तमान स्थिति क्या है”? उसके जवाब में अन्ना ने यह कहा की चाहे अच्छा हो या बुरा अमेरिका के आर्थिक स्थिति में बदलाव हो रहे है लेकिन इसके पक्का निर्णय के बारे में अभी नहीं कहा जा सकता। प्रतिनधि मंडल के कुछ और सदस्यों केटी रोबटस और ब्रेडी सिमुर ने भी विद्यार्थीओ के साथ अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा किया।
प्रोग्राम समापन के अंत में विद्यार्थी काफी प्रोत्साहित दिख रहे थे जिससे उनके आनेवाले पत्रकारिता जगत में मदद रूप होंगे। यह चर्चा एन.आई.एम्.सी.जे परिसर में डारेक्टर डो,शिरीष काशीकर एवं अध्यापक गणों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
विशेष जानकारी हेतु संपर्क करे:
डॉ शिरीष काशीकर
+ 91 9974453407
Ahmedabad: 29th September,2017- Pradeep Jain, trustee of National Institute of Mass Communication and Journalism invited University of Oklahoma’s envoy to showcase the education structure in the United States of America and how it varies in India. Jeff Moore, Creative Director at the University talked about how start-ups in media are gaining ground, while Anna Vakulick, Associate Vice President communicated how the university empowers it students with the state of the art technology. A meeting was also organized with university representatives in which various academic bilateral issues discussed. Possibilities of academic were also discussed.
The envoy interacted with the students of second year who are pursuing specialization in various fields and how internships can shape their future and help them stand out from the bunch. Students also asked what kind of hurdles they experienced during their graduation days. As international politics is a brewing topic in the news, students had lot of questions about the American economy. Shweta Thawani, a student asked, “How are things in the Trump land?” Anna, University representative answered that the economy is changing whether for good or bad, it is yet to be decided. Another two members from Oklahoma university, Katie Roberts and Brandy Semore also interacted with students.
Before the tête-à-tête came to end, they motivated the students that by pushing themselves harder and churning as much as they can will help them stand out tomorrow. The discussion was held at the institute in presence of NIMCJ Director, Dr. Shirish Kashikar and faculties.