अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक का विधिवत शुभारंभ

12.10.2017

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की तीन दिवसीय बैठक के उद्घाटन अवसर पर सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले जी ने दी जानकारी.

भोपाल (विसंकें). राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का कार्य लगातार बढ़ रहा है. पिछले वर्ष संघ की शाखा के स्थान में लगभग 550 की वृद्धि हुई है. वर्तमान में 34 हजार से अधिक स्थानों पर प्रतिदिन शाखा और 15 हजार से अधिक स्थानों पर साप्ताहिक मिलन संचालित हो रहे हैं. अर्थात् लगभग 49 हजार 493 स्थानों पर शाखा और मिलन के माध्यम से समाज में संघकार्य चल रहा है. इसके साथ ही 1600 शाखाओं और 1700 साप्ताहिक मिलन की संख्या में भी वृद्धि हुई है. सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले जी ने भोपाल स्थित शारदा विहार में अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक के औपचारिक शुभारंभ के बाद पत्रकारों को जानकारी दी. गुरु गोविंद सिंह सभागार में भारत माता की प्रतिमा पर पुष्पार्चन कर संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत जी और सरकार्यवाह सुरेश भय्याजी जोशी ने कार्यकारी मंडल की बैठक का शुभारंभ किया. इस अवसर पर देशभर से आए लगभग 350 संघ के कार्यकर्ता बैठक में उपस्थित हैं. बैठक में 11 क्षेत्रों एवं 42 प्रांतों के पदाधिकारी शामिल हैं. अखिल भारतीय पदाधिकारी, क्षेत्रों एवं प्रांतों के संघचालक, कार्यवाह, प्रचारक आगामी तीन दिन में संघ की तीन वर्ष की कार्य योजना, कार्य विस्तार और दृढ़ीकरण पर विचार-मंथन करेंगे.

उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक में संघ की आगामी तीन वर्ष की कार्ययोजना तैयार की जाएगी. कार्यकारी मंडल की रचना तीन वर्ष के लिए होती है. मार्च-2018 में यह तीन वर्ष पूरे हो रहे हैं. इसलिए कार्यकारी मंडल की रचना के संबंध में भी विचार किया जाएगा, जिसे मार्च-2018 में होने वाली प्रतिनिधि सभा की बैठक में अंतिम स्वरूप दिया जाएगा. बैठक में संघ के कार्य विस्तार, वर्तमान में चल रहे कार्यों का वृत्त एवं कार्यों की उपलब्धि का वृत्त प्रस्तुत किया जाएगा. पिछले छह माह के कार्य की समीक्षा होगी. बैठक में संघ शिक्षा वर्ग (कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग) के संबंध में भी चर्चा होगी.

प्रदर्शनी ‘धरोहर’ का उद्घाटन – महापुरुषों के जीवन दर्शन पर केंद्रित प्रदर्शनी ‘धरोहर’ का उद्घाटन गुरुवार प्रात: 8:15 बजे सह सरकार्यवाह सुरेश जी सोनी ने किया. प्रदर्शनी में पद्मभूषण कुशोक बकुल रिनपोछे के जीवन दर्शन को दिखाया गया है. यह उनका जन्मशताब्दी वर्ष है. उन्होंने जम्मू-कश्मीर में शिक्षा के प्रसार और समाज सुधार के लिए महत्वपूर्ण कार्य किया. इसके साथ ही 350वीं जयंती के उपलक्ष्य में गुरु गोविंद सिंह और 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में भगिनी निवेदिता के जीवन दर्शन को भी प्रदर्शित किया गया है. संघ के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार के संबंध में भी चित्र प्रदर्शित किए गए हैं.

1

2

4

5

7

6

Saptrang ShortFest - All Info