अग्नि-5 मिसाइल का सफल परीक्षण  

​भारत ने शनिवार को देश में ही तैयार की गई अंतर महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-5 मिसाइल का आज सुबह 8 बजकर 6 मिनट पर बालासोर तट से सफल परीक्षण किया गया। इसकी मारक क्षमता 5000 किलोमीटर से ज्यादा है और यह एक टन से ज्यादा वजन वाले हथियार और गोला-बारूद अपने साथ ले जा सकती है। इस मिसाइल के परीक्षण के बाद अमेरिका, रूस, फ्रांस और चीन के बाद भारत दुनिया का पांचवां ऐसा देश बन गया है, जिसके पास अंतर महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल है।डीआरडीओ द्वारा विकसित इस मिसाइल का पहला कामयाब टेस्ट पिछले साल 19 अप्रैल 2012 को हुआ था।

 इस मिसाइल का वजन 50 टन और इसकी लंबाई 17.5 मीटर है। सिर्फ 20 मिनट में 5,000 किमी की दूरी तय कर सकती है। चीन और यूरोप के सभी ठिकाने इस मिसाइल की पहुंच में है।

सड़क से भी की जा सकती है लॉन्च अग्नि-5 के लॉन्चिंग सिस्टम में कैनिस्टर तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इस की वजह से इस मिसाइल को कहीं भी बड़ी आसानी से ट्रांसपोर्ट किया जा सकता है। इसे सड़क से भी लॉन्च किया जा सकता है। जिससे हम अपने दुश्मन के करीब पहुंच सकते हैं।​

11

Saptrang ShortFest - All Info