राष्ट्र सेविका समिति केंद्र वर्धा प्रेस विज्ञप्ति कुमारी प्रियंका चतुर्वेदी तथा कुमारी शोभा ओझा (प्रवक्ता, ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी ) इनके द्वारा ‘राष्ट्र सेविका समिति’, की अबोध बलिकाओं की तस्करी इस शीर्षक से आज (30 . 7 . 2016 ) दिया हुआ निवेदन पूर्णतः असत्य और गैरजिम्मेदारी पूर्ण है. ‘आउट लुक ‘ साप्ताहिक की मुखपृष्ठ कथा भी असत्य, निराधार एवं दिशाभूल करनेवाली हैं.
‘ राष्ट्र सेविका समिति’, के मार्गदर्शन मे चलनेवाले सभी छात्रावासों की कार्यवाही पूर्णतः कानून के दायरे और निगरानी में है.
इसलिए ‘राष्ट्र सेविका समिति’, ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी की प्रवक्ता एवं ‘आउट लुक’ साप्ताहिक के संपादक तथा ‘ आपरेशन बेटी उठाओ’ इस आवरण कथा की लेखिका श्रीमती नेहा दिक्षित, इनका कठोर शब्दों में तीव्र निषेध करती है. किसी साप्ताहिक पत्रिका में प्रसिद्ध मुखपृष्ठ कथा पर दी हुई यह प्रतिक्रिया उनके राजनैतिक वैफल्य-भाव की निर्देशक है.
‘ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी’, और ‘आउट लुक’, साप्ताहिक द्वारा दी गयीं जानकारी पूर्णतः तथ्यहीन, तथा गत 80 वर्षों से निस्वार्थ सेवा, चारित्र्य निर्माण एवं देशभक्ति की निरंतर प्रेरणा देनेवाली ‘ राष्ट्र सेविका समिति’ की जानबुझकर बदनामी करने का षड्यंत्र है.
‘राष्ट्र सेविका समिति’ यह मांग करती है कि उपरोक्त विधानकर्ता संगठन की हुई मानहानि के लिए त्वरित, बिनाशर्त माफ़ी मांगे. अन्यथा क़ानूनी कार्यवाही का सामना करने के लिये सिद्ध रहे.
अन्नदानम सीता
(प्रमुख कार्यवाहिका)
30. 7. 2016